News

IndVsEng 3rd Test : भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना, सूर्यकुमार का हो सकता है डेब्यू

savan meena

IndVsEng 3rd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरी मुकाबला बुधवार से हेडिंग्ले में खेला जाना है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना है। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 3 बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है। स्पिनर आर अश्विन की वापसी तय मानी जा रही है जबकि सूर्यकुमार यादव को भी यहां डेब्यू का मौका मिल सकता है।

पिछले दो मुकाबले के बाद अब भारत की ओपनिंग जोड़ी तय हो चुकी है। रोहित शर्मा और केएल राहुल अच्छी लय में हैं और रन भी बना रहे हैं। लार्ड्स में भारत को शानदार शुरुआत दिलाने वाली यह जोड़ी लीड्स में भी प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे।

सूर्यकुमार का हो सकता है डेब्यू

लगातार रन बनाने से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा को तीसरे मैच में आराम दिया जा सकता है। लार्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने रन बनाए थे लेकिन फिर भी उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने पर संशय है।

सूर्यकुमार यादव को उनकी जगह मौका दिया जा सकता है। ऐसा हुआ तो यह लीड्स में उनका टेस्ट डेब्यू हो सकता है।

मिडिल आर्डर में तीसरे नंबर पर पुजारा की जगह सूर्यकुमार खेलते नजर आ सकते हैं। कप्तान विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे जबकि इसके बाद उप कप्तान अजिंक्य रहाणे।

विकेटकीपर रिषभ पंत

पंत ने पिछले कुछ दिनों में काफी अच्छा खेल दिखाया है। उनकी जगह बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया में फिट हो चुकी है। इंग्लैंड में उन्होंने हाथ दिखाए हैं लेकिन बड़ी पारी की इंतजार अभी जारी है।

अब तक खेले गए दो टेस्ट में रविंद्र जडेजा गेंदबाजी में बेअसर साबित हुए हैं। विकेट निकालने में नाकाम रहने की वजह से आर अश्विन को उनकी जगह मौका दिया जा सकता है। तमाम दिग्गजों का भी मानना है कि यह एक बदलाव टीम को जरूर करना चाहिए।

शार्दुल की वापसी, इशांत होंगे बाहर

चोटिल शार्दुल ठाकुर फिट हैं ऐसे में इशांत शर्मा की जगह उनको प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। कप्तान कोहली बल्लेबाजी को मजबूती देने के लिए शार्दुल को लगातार प्लेइंग इलेवन में बनाए रखना पर जोर देते हैं।

टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज होंगे। लार्ड्स टेस्ट की जीत में सिराज और बुमराह की शानदार गेंदबाजी अहम रही थी। वहीं शमी ने भी दूसरे छोर से काफी अच्छी गेंदबाजी की थी।

 संभावित टीम

रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव या चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन या रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर या इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"