News

IndVsSL 3rd T20 : श्रीलंका ने पिछले 5 सीरीज से चला आ रहा हार का सिलसिला तोड़ा, भारत को हरा जीती सीरीज

savan meena

IndVsSL 3rd T20 : श्रीलंका ने गुरुवार रात भारत को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उसने टी-20 सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। यह श्रीलंकाई टीम की भारत के खिलाफ पहली द्विपक्षीय टी-20 सीरीज जीत है। इससे पहले 7 सीरीज में से भारत ने 6 सीरीज जीती थी। 2009/10 में हुई सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 81 रन बनाए। श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसारंगा का गुरुवार को जन्मदिन था। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट झटके। जवाब में श्रीलंका ने 14.3 ओवर में 3 विकेट पर 82 रन बनाकर मैच जीत लिया। धनंजय डिसिल्वा 23 रन और हसारंगा 14 रन बनाकर नॉटआउट रहे। हसारंगा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

Source : @BCCI (Twitter)

टीम इंडिया की यह पिछली 9 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में पहली हार

IndVsSL 3rd T20 : अगस्त 2008 के बाद से श्रीलंका की भारत के खिलाफ तीनों फॉर्मेट मिलाकर हुई 21 द्विपक्षीय सीरीज में यह पहली जीत भी है। इस जीत के साथ श्रीलंका ने पिछले 5 सीरीज से चला आ रहा हार का सिलसिला भी तोड़ा।

श्रीलंका ने पिछली बार 2019 में पाकिस्तान को टी-20 में 3-0 से हराया था। टीम इंडिया की यह पिछली 9 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में पहली हार है। इससे पहले 8 सीरीज में से भारत ने 7 सीरीज जीती थी और 1 सीरीज ड्रॉ रही थी।

ओवरऑल टी-20 में टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर 74 रन का है

81 रन टी-20 में टीम इंडिया का श्रीलंका के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए सबसे कम स्कोर रहा। इससे पहले 2016 में पुणे में टीम इंडिया 18.5 ओवर में 101 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी। यह मैच श्रीलंका ने 5 विकेट से जीता था। खास बात यह है कि इस मैच में 2 विकेट लेने वाले शनाका ने उस मैच में भी 3 विकेट लिए थे। ओवरऑल टी-20 में टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर 74 रन का है। यह उसने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बनाया था

धवन और संजू सैमसन 0 पर आउट हुए

धवन और संजू सैमसन 0 पर आउट हुए। टीम इंडिया के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। कुलदीप यादव सबसे ज्यादा 23 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय बल्लेबाज इस मैच में एक भी छक्का नहीं लगा पाए। ऐसा टी-20 में पहली बार हुआ। हसारंगा के अलावा श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने 2 और दुष्मंथ चमीरा-रमेश मेंडिस ने 1-1 विकेट लिया।

धवन पारी की अपनी पहली बॉल पर आउट होने वाले टीम इंडिया के पहले कप्तान हैं। इससे पहले विराट कोहली 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहाटी में शून्य पर आउट हुए थे। हालांकि वह उनकी पारी की दूसरी बॉल थी।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"