News

न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित

न्यूजीलैंड ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल भी इस बार भारत की टेस्ट स्काॅड का हिस्सा होंगे।

savan meena

न्यूज – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को भारत की टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है। भारत को कीवियों के खिलाफ उनके घर पर दो टेस्ट खेलने हैं। भारतीय दल में इस बार युवाओं पर ज्यादा भरोसा किया गया है, हालांकि टी-20 सीरीज में हाईएस्ट स्कोरर रहे केएल राहुल को क्रिकेट के इस सबसे बड़े फाॅर्मेट में जगह नहीं मिली है। वहीं 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में पृथ्वी शाॅ की वापसी हुई है। वहीं न्यूजीलैंड ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल भी इस बार भारत की टेस्ट स्काॅड का हिस्सा होंगे।

बीसीसीआई ने ट्वीट कर भारतीय टेस्ट स्काॅड का एनाउंसमेंट किया। इस टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में रहेगी। उनके अलावा मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शाॅ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्घिमान साहा, रिषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और ईशांत शर्मा को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि ईशांत पर अंतिम फैसला फिटनेस टेस्ट के बाद होगा क्योंकि यह तेज गेंदबाज चोट से जूझ रहा है।

भारत के रेगुलर ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा टेस्ट स्काॅड का हिस्सा नहीं है। टी-20 सीरीज के दौरान चोट के चलते रोहित वनडे और टेस्ट दोनों से बाहर हो गए हैं। वहीं केएल राहुल भी इस टीम में शामिल नहीं। रोहित और राहुल की जोड़ी ने टी-20 में जमकर रन बटोरे थे मगर यह जोड़ी टेस्ट मैच में नजर नहीं आएगी।

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 21 फरवरी से होगा। पहला मैच 21-25 फरवरी के बीच वेलिंग्टन में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 29 फरवरी से 4 मार्च के बीच क्राइस्टचर्च में आयोजित होगा। हालांकि इस सीरीज से पहले भारत को तीन वनडे मैच खेलने होंगे।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार