News

न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम आज होगी रवाना,

दौरे पर 5 T20, 3 ODI, 3 Test मैच खेले जाएंगे

savan meena

न्यूज – रविवार को मैच के बाद विराट कोहली की प्रेस कांफ्रेंस से पहले बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर ने धवन की चोट के बारे में अपडेट दिया। मैनेजर का कहना था, 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले जाने वाले पहले टी-20 में धवन की मौजूदगी अभी तय नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फील्डिंग के समय धवन का कंधा चोटिल हो गया जिसके बाद उन्हें स्लिंग के साथ देखा गया। न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले धवन के कंधे की स्कैन रिपोर्ट देखी जाएगी। उसका आकलन किया जाएगा इसके बाद मेडिकल टीम जो फैसला लेगी उसके हिसाब से धवन का कीवी दौरा तय किया जाएगा।

धवन को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहली पारी के पांचवें ओवर में मैदान से बाहर ले जाया गया। कवर क्षेत्र में तैनात धवन ने कंगारु कप्तान एरोन फिंच के शॉट को रोकने के लिए डाइव लगाई थी, जिससे उनके कंधे को चोट लगी थी। इसके बाद वह बाहर चले गए और उनकी जगह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मैदान पर उतारा गया।

बता दें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की यह सीरीज धवन के लिए अच्छी नहीं रही। तीसरे वनडे में जहां उनके कंधे में चोट लगी, वहीं राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस की एक गेंद धवन कर पसलियों में आकर लगी थी जिसके बाद वह मैदान में लेट गए थे। हालांकि दर्द से कहराते हुए धवन ने उस मैच में 96 रन बनाए थे मगर बाद में फील्डिंग करने नहीं आ सके। पिछले साल वर्ल्डकप के दौरान भी धवन के हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार