News

#INDvWI – भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 शुक्रवार को हैदराबाद में…

savan meena

न्यूज – हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडिया वर्सेज वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को पहला टी-20 मैच खेला जाएगा। विंडीज टीम तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलने भारत आई है। इस दौरे का आगाज शुक्रवार को पहले टी-20 मुकाबले के साथ हो जाएगा। दोनों टीमें इस मैच के लिए जी-जान से तैयारी में जुटी हैं। अंत में बाजी कौन मारेगा, यह तो वक्त बताएगा। मगर हैदराबाद में जब टीम इंडिया मैदान में उतरेगी तो ओपनर रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका होगा।


भारत के दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा इस समय बेहतरीन फाॅर्म में हैं। रोहित अगर शुक्रवार को विंडीज के खिलाफ भी उसी लय में बल्लेबाजी करते हैं तो इतिहास रच देंगे। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के पूरे करने से बस एक कदम दूर हैं। रोहित के नाम अभी 399 छक्के दर्ज हैं, अगर हैदराबाद में कैरेबियाई गेंदबाजों के खिलाफ वह एक भी छक्का लगा देते हैं, तो 400 इंटरनेशनल सिक्स अपने नाम कर लेंगे। इस मुकाम पर रोहित अगर पहुंचते है, तो ऐसा करने वाले पहले पहले भारतीय बल्लेबाज होंगे।


इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की लिस्ट में क्रिस गेल टाॅप पर हैं। गेल के नाम 534 छक्के दर्ज हैं। वहीं लिस्ट में दूसरा नाम शाहिद अफरीदी का है। पूर्व पाक क्रिकेटर अफरीदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 476 छक्के लगाए। वहीं रोहित अभी 399 छक्कों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। बता दें रोहित के बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय एमएस धोनी है, माही ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 359 छक्के लगाए हैं।


भारतीय क्रिकेट टीम की इस साल की यह अाखिरी सीरीज है। विंडीज टीम तीन-तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलने भारत आ रही है। पहले तीन टी-20 मैच होंगे फिर 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी