News

गौतम गंभीर ने टी 20 विश्वकप के लिए पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को दी चेतावनी, जानिए क्या कहा ?

savan meena

T20 World Cup 2021 : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (gautam gambhir) का मानना है कि टी20 विश्व कप से पहले यूएई में आईपीएल खेलने के चलते टीम इंडिया का पलड़ा इस टूर्नामेंट में भारी रहेगा। गंभीर ने कहा है कि कई लोगों का मानना है कि यूएई के हालात पाकिस्तान के हक में रहेंगे, लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता हूं।

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इस विश्व कप से ठीक पहले यूएई में आईपीएल खेलेंगे और मुझे लगता है कि इसके चलते यूएई में हालात उनके पक्ष में ज्यादा रहेंगे। भारत टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को मैदान में उतरेगा।

गौतम गंभीर ( (gautam gambhir) ने कहा, "टी20 में कुछ भी अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है। हालांकि अगर आप कहते है कि पाकिस्तान ज्यादातर क्रिकेट यूएई में खेलता है इसलिए उसके पास होम एडवांटेज होगा तो मैं ऐसा नहीं मानता।

मेरे ख्याल से भारत के पास पाकिस्तान के मुकाबले कहीं ज्यादा होम एडवांटेज होगा क्योंकि हम विश्व कप से एक महीने पहले यूएई में ही आईपीएल के बचे हुए मैच खेलने जा रहे हैं।"

टी20 विश्व कप में बेहद काम आएगा आईपीएल का अनुभव

गौतम गंभीर ने कहा, "जब आप आईपीएल जैसा मजबूत टूर्नामेंट खेलेने के बाद वर्ल्ड कप में मुक़ाबले के लिए उतरते हो तो आपकी तैयारी बहुत शानदार रहती है। द्वीपक्षीय सीरीज खेलेने के मुकाबले आईपीएल का अनुभव टी20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में आपके बेहद काम आ सकता है।"

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलकर टी20 विश्व कप में जाते हैं

साथ ही गंभीर ने कहा, "आईपीएल में क्रिकेट की क्वॉलिटी किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से कम नहीं है। आप खुद सोचिए एक तरफ आप दक्षिण अफ़्रीका या श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलकर टी20 विश्व कप में जाते हैं और एक तरफ आपके पास आईपीएल का अनुभव होता है। इन दोनों में से आईपीएल का अनुभव आपके ज्यादा काम आएगा। इसलिए होम एडवांटेज ज्यादा भारत के पक्ष में होगा ना कि पाकिस्तान या किसी अन्य टीम के।"

बाबर आजम ने बताया था यूएई के हालात को पाकिस्तान के लिए अनुकूल

बता दें कि, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि, टी20 विश्व कप के दौरान यूएई के हालात उनकी टीम के लिए अनुकूल होंगे। आजम ने कहा कि हम पिछले कई सालों से यहां लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। यहां खेलना हमारे लिए घरेलू मैदानों में खेलने जैसा ही है। टीम के ज्यादातर खिलाड़ी यहां की प्लेइंग कंडिशन से अच्छी तरह वाकिफ हैं और टी20 विश्व कप के दौरान हमें इस बात का बेहद फायदा मिलेगा।

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद