News

IPL 2021: सिर्फ 2 मैच खिलाकर टीम से छुट्टी कर दी, ऋषभ पंत ने भारतीय दिग्गंज के साथ किया कैसा बर्ताव

Manish meena

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश तो बहुत होंगे. आखिर हो भी क्‍यों न, इंडियन प्रीमियर लीग  के 14वें सीजन की अंक तालिका में दिल्‍ली की टीम दूसरे स्‍थान पर मौजूद है. टीम ने अभी तक पांच मुकाबले खेले हैं जिनमें से चार में उसने जीत हासिल की है जबकि एक में उसे हार मिली है. ऐसे में आईपीएल में पहली बार किसी टीम की कप्‍तानी कर रहे पंत के लिए तो इससे अच्‍छी बात और कुछ हो ही नहीं सकती. लेकिन इस बीच दिल्‍ली की टीम में भारतीय क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी की बेकद्री भी देखने को मिली. ये दिग्‍ग्‍ज और कोई नहीं बल्कि अजिंक्‍य रहाणे हैं.

अजिंक्‍य रहाणे को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने मुंबई इंडियंस से ट्रेड के जरिये साल 2020 के सीजन में हासिल किया

दरअसल, अजिंक्‍य रहाणे को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने मुंबई इंडियंस से ट्रेड के

जरिये साल 2020 के सीजन में हासिल किया था. इस सीजन में टीम इंडिया

के अनुभवी बल्‍लेबाज अजिंक्‍य रहाणे को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के दो मैचों में

खेलने का मौका दिया गया, लेकिन उसके बाद उन्‍हें प्‍लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. भले ही रहाणे इन दो मैचों में आठ रन ही बना सके लेकिन उनके जैसे अनुभवी बल्‍लेबाज को और मौके दिए जा सकते थे. हालांकि कप्‍तान ऋषभ पंत ने ऐसा नहीं किया. ऐसे में देखना दिलचस्‍प होगा कि पंत को टूर्नामेंट के किस मोड़ पर अब रहाणे के अनुभव की जरूरत पड़ती है.

रहाणे के नाम आईपीएल में दो अर्धशतक

ऑस्‍ट्रेलिया में अपनी कप्‍तानी में टीम इंडिया को ऐतिहासिक टेस्‍ट सीरीज जिताने वाले अजिंक्‍य रहाणे के इंडियन प्रीमियर लीग में किए गए प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने अब तक इस लीग में 151 मुकाबले खेले हैं. इनमें उनके बल्‍ले से 31.52 की औसत और 121.33 के स्‍ट्राइक रेट के साथ 3941 रन निकले हैं. इन 151 मैचों में रहाणे ने 16 बार नाबाद रहते हुए दो शतक और 28 अर्धशतक भी लगाए हैं. उनका उच्‍चतम स्‍कोर नाबाद 105 रन है. इस दौरान 417 चौके और 76 छक्‍के उनके बल्‍ले से निकले. जहां तक लीग में उनके सर्वश्रेष्‍ठ सीजन की बात है तो वो साल 2015 रहा. तब रहाणे ने 14 मैच में 49.09 की औसत और 130.75 के स्‍ट्राइक रेट से 540 रन बनाए थे. इस दौरान उनका उच्‍चतम स्‍कोर नाबाद 91 रन था. इस सीजन में उन्‍होंने 4 अर्धशतक लगाए थे.

Like and Follow us on :

EVM से हुए पहले चुनाव को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया रद्द, जानें पूरा मामला

हॉलीवुड में शुरुआती संघर्ष पर छलका Priyanka Chopra का दर्द, कहा वो था डरावने अनुभव

मां बनने के बाद सदमे में चली गई थी Sonam Kapoor, पति के साथ बदल जाता है रिश्ता

संदेशखाली में जमीन के अंदर से मिला हथियारों का जखीरा, TMC ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो जवान हुए शहीद