News

Corona Virus के चलते आईपीएल 15 अप्रैल तक स्थगित

CoronaVirus के चलते भारत की मशहूर घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता IPL पर भी असर नजर आने लगा है। काउंसिल इसकी तारीख आगे बढ़ा सकती है।

Sidhant Soni

न्यूज़ – देश में बढ़ते कोरोना वायरस के कहर के बीच इसका असर इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल अगली बैठक में 29 मार्च से शुरू होने वाले IPL को आगे बढ़ाने पर विचार कर सकती है। सामने आ रही खबरों के मुताबिक आईपीएल 29 मार्च के बजाय 15 अप्रैल से शुरू हो सकता है। इसके साथ ही IPL के मैचों को बिना दर्शकों के कराने पर भी विचार हो सकता है। दिल्ली सरकार ने हाल ही में कहा है कि IPL के कोई भी मैच राज्य में नहीं होंगे। वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार भी IPL मैचों को दर्शकों के बिना कराने की बात कह चुकी है।

15 अप्रैल तक वीजा हो चुके हैं रद्द

भारत में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे मामलों के चलते भारत सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए विदेशी नागरिकों के भारत आने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही 15 अप्रैल तक सभी टूरिस्ट वीजा को रद्द कर दिया गया है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि राजनयिक, आधिकारिक, संयुक्त राष्ट्र/अंतरराष्ट्रीय संगठनों, रोजगार और प्रोजेक्ट वीजा को छोड़कर पूर्व में जारी किए गए टूरिस्ट समेत सभी अन्य श्रेणी के वीजा को 15 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है। यह आदेश 13 मार्च की मध्यरात्रि से लागू होगा। भारतीय नागरिकों को बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करने की सलाह भी दी गई है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी में कोरोना वायरस की आशंका

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर Kane Richardson को भी कोरोना वायरस होने की आशंका जताई जा रही है। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक उन्हें संदिग्ध मरीज के तौर पर रखा गया है। रिचर्डसन IPL में कप्तान विराट कोहली की टीम से खेलते हैं।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार