News

क्या सच में 29 अप्रैल को खत्म होने वाली है दुनिया?

सोशल मीडिया पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि आगामी 29 अप्रैल को पूरी दुनिया का विनाश हो जाएगा।

savan meena

न्यूज –  दुनिया इस समय कोरोना वायरस के कहर में लिपटी है, इसका प्रकोप लगातार पसरता जा रहा…कोरोना के इस कहर में लोगों को बचाने वाले और भगवान की उपाधि ले चुके डाक्टर खुद को  भी नहीं बचा पा रहे,

लेकिन आने वाले दिनों में भी दुनिया के मुसीबत कम नहीं है, एक तरफ कोरोना तो चल ही रहा है इन सब के बीच एक अफ़वाह भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। और ये अफवाह है कि 29 अप्रैल को दुनिया खत्म हो जानिए, दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि आगामी 29 अप्रैल को पूरी दुनिया का विनाश  हो जाएगा।

ये बात सच है कि 29 अप्रैल, 2020 को एक आसट्रोइड पृथ्वी से गुजरेगा। लेकिन ये पृथ्वी से करीब 4 मिलियन मील की दूरी से गुजरेगा। इस बात की पुष्टि तो अमेरिकी अंतरिक्ष एंजेसी नासा ने भी कि है।

नासा के मुताबिक, 29 अप्रैल, 2020 को "52768 (1998 OR2)" नाम का एक आसट्रोइड पृथ्वी से करीब 4 मिलियन मील की दूरी से गुजरेगा। जिसका पृथ्वी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आपको बता दें ये आसट्रोइड 1.8 किमी से 4.1 किमी के अनुमानित व्यास वाला है। जब ये पृथ्वी के करीब से गुजरेगा तब इसकी गति करीब 20,000 मील प्रति घंटे होगी।

बस इसलिए, सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आगामी 29 अप्रैल यानी एक महिने बाद इस दुनिया से मानव सभ्यता का खात्मा हो जाएगा। वीडियो में बताया जा रहा है कि आगामी 29 अप्रैल को एक आसट्रोइड जिसका लंबाई हिमालय जितनी है वो पृथ्वी से टकरागा और दुनिया खत्म हो जाएगी।

अमेरिका की अंतरिक्ष शोध अनुसंधान एजेंसी नासा NASA को इस Asteroid के बारे में वर्ष 1998 में ही पता चल गया था। वैज्ञानिकों ने इसका नाम 52768 व 1998 ओआर-2 दिया है। इसकी कक्षा चपटे आकार की है। इसकी खोज 1998 में हुई थी और तभी से वैज्ञानिक इसका लगातार अध्ययन कर रहे हैं

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार