News

इजरायल के पीएम ने कहा Corona Virus से बचने के लिए के लिए हाथ मिलाना छोड..नमस्ते करें

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने दोनों हाथों को जोड़कर लोगों को बताया भी कि लोगों से मिलकर भारतीय किस तरह से नमस्ते करते हैं।

savan meena

न्यूज – पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की दहशत है। कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं। अब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कोरोना से बचने के लिए अपने देश के लोगों को अभिवादन का भारतीय तरीका अपनाने की सलाह दी है। बुधवार को पीएम नेतन्याहू ने देशवासियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि घातक वायरस को फैलने से रोकने के लिए आप  हाथ मिलाना छोड़कर भारतीय तरीके से अभिवादन यानी नमस्ते कीजिए।

कोरोना को फैलने से रोकने के लिए समीक्षा बैठक करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इजरायल के पीएम ने कहा कि वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई उपायों की घोषणा की जाएगी लेकिन कुछ साधारण से तरीके हैं, जैसे हाथ मिलाना छोड़कर भारतीय स्टाइल में नमस्ते किया जा सकता है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने दोनों हाथों को जोड़कर लोगों को बताया भी कि लोगों से मिलकर भारतीय किस तरह से नमस्ते करते हैं।

वहीं भारत में भी कोरोना के अब 29 मामलों की पुष्टि हो गई है। भारत में कोरोना के मामले सामने आने के बाद से सरकार अलर्ट है। मेट्रो से लेकर ऑफिस और स्कूलों तक हर तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं, ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

नेतन्याहू ने कहा कि हम वैश्विक आपदा के बीच खड़े हैं लेकिन इजरायल ने काफी अच्छा काम किया है और देश में वायरस को रोकने के लिए फौरन कदम उठाए गए। उन्होंने कहा, 'इजरायल में वायरस के फैलने की रफ्तार कम करने के लिए हमें कठोर कदम उठाने होंगे। हमने आइसोलेशन भी शुरू किया है और उड़ानों के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।' आपको बता दें कि इजरायल में कोरोना के 15 मामलों की पुष्टि हो चुकी है लेकिन किसी की जान नहीं गई। करीब 7 हजार लोगों को घर पर ही अलग रखा गया है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार