News

गहलोत बताए, राजस्थान में 11.5 लाख डोज की बर्बादी का जिम्मेदार कौन : Gajendra Singh Shekhawat

राजस्थान में 11.5 लाख कोरोना वैक्सीन डोज बर्बाद होने पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछा कि इस बर्बादी की जवाबदेही कौन लेगा? गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार-बार कहा कि कोरोना वैक्सीन की एक डोज खराब करना एक जिंदगी को सुरक्षा कवच से वंचित करने जैसा है, लेकिन जिन्हें जान से खेलने की पुरानी आदत है वो कहां सुधरेंगे? अब तक राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की 11.5 लाख डोज बर्बाद की जा चुकी हैं।

savan meena

Gajendra Singh Shekhawat : राजस्थान में 11.5 लाख कोरोना वैक्सीन डोज बर्बाद होने पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछा कि इस बर्बादी की जवाबदेही कौन लेगा? गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार-बार कहा कि कोरोना वैक्सीन की एक डोज खराब करना एक जिंदगी को सुरक्षा कवच से वंचित करने जैसा है, लेकिन जिन्हें जान से खेलने की पुरानी आदत है वो कहां सुधरेंगे? अब तक राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की 11.5 लाख डोज बर्बाद की जा चुकी हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वैक्सीन की कमी के लिए केंद्र सरकार पर डालते हैं जिम्मेदारी 

Gajendra Singh Shekhawat : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वैक्सीन की कमी के लिए केंद्र सरकार पर जिम्मेदारी डालते हैं। मैं पूछता हूं कि इस बर्बादी की जवाबदेही कौन लेगा? यह तो आपराधिक कृत्य है, जिसकी अनदेखी नहीं की जा सकती। यह जनता की जिंदगी का सवाल है। जवाबदेह को सामने लाना भी गहलोत जी की जिम्मेदारी है, अन्यथा हम यह मान लें कि इसके जिम्मेदार स्वयं मुख्यमंत्री हैं?

मुकुल माधव फाउंडेशन की ओर ऑक्सीजन कंसट्रेटर और चिकित्सकीय उपकरण दिये गए

ब्रिटिश एसोसिएशन ऑफ फिजीशन ऑफ इंडियन ओरिजन (बीएपीआईओ ) मुकुल माधव फाउंडेशन की ओर ऑक्सीजन कंसट्रेटर और चिकित्सकीय उपकरण जोधपुर सांसद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को सौंपे गए । इसके अलावा समाजसेवियो और उद्यमियों की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण के लिए बीस हजार मास्क और सैनिटाइजर सौंपे।

मुकुल माधव फाउंडेशन की ओर ऑक्सीजन कंसट्रेटर, मॉनिटर और चिकित्सकीय उपकरण सौंपे।

माहेश्वरी महासभा के राष्ट्रीय महासचिव संदीप काबरा और पूर्व उप महापौर देवेंद्र सालेचा ने मंत्री शेखावत के निवास पर जाकर ब्रिटिश एसोसिएशन इंडिया फिजीशन ऑफ इंडिया ओरिजन (बीएपीआईओ ) मुकुल माधव फाउंडेशन की ओर ऑक्सीजन कंसट्रेटर, मॉनिटर और चिकित्सकीय उपकरण सौंपे।

भरत कानूनगो ने कोविड केयर सेंटर में जाकर बीस हजार मास्क और सेनेटाइजर सौंपे

इसी प्रकार समाजसेवी एवम् उद्यमी सोहन भूतडा, संदीप काबरा, देवेन्द्र सालेचा, जय प्रकाश अग्रवाल, रोहित कालानी, संदीप सिंघवी और भरत कानूनगो ने कोविड केयर सेंटर में जाकर बीस हजार मास्क और सेनेटाइजर सौंपे। यह ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित किए जाएंगे। इस दौरान अनेक पार्षद मौजूद रहे।

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार