News

Jaisalmer: क्या ठेकेदार की लापरवाही की वजह से गई युवक की जान ?

परिजनों की आशंका पर पहुंचे नगर परिषद व प्रशासन के लोग

Kunal Bhatnagar

डेस्क न्यूज. जैसलमेर शहर में सोमवार रात एक हादसा हो गया. बारिश के कारण सड़क पर हुए करीब 20-22 फीट गहरे गड्ढे में पानी भर गया. इसी गड्ढे में एक युवक गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मंगलवार तड़के युवक के शव को बाहर निकाला गया. हादसा जैसलमेर के ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर हुआ। यहां भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे ओवर ब्रिज की नींव के लिए गहरा गड्ढा खोदा गया था। बारिश के कारण उसमें पानी भर गया था।

सांकेतिक फोटो

पिता ने युवक की काफी तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिला

जानकारी के मुताबिक जैसलमेर में सोमवार की शाम करीब डेढ़ घंटे तक लगातार तेज बारिश हुई.

इससे शहर में पानी भर गया। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर निवासी हिमांशु (20) उस समय अपने घर लौट रहा था।

हिमांशु के परिवार वालों के मुताबिक उसने उन्हें ट्रांसपोर्ट नगर सर्किल में लेने के लिए बुलाया था।

उसके पिता जब हिमांशु को लेने सर्कल में पहुंचे तो वह वहां नहीं दिखा।

उसका फोन भी बंद हो रहा था।

पिता ने हिमांशु की काफी तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिला।

परिजनों की आशंका पर पहुंचे नगर परिषद व प्रशासन के लोग

इस पर परिजनों को अंदेशा था कि वह ट्रांसपोर्ट नगर सर्कल पर बन रहे ओवर ब्रिज के नींव गड्ढे में गिर गया है। उसमें बहुत पानी था।

परिजनों की आशंका पर पुलिस ने प्रशासन व नगर परिषद को सूचना दी।

नगर परिषद व प्रशासन की टीम रात भर गहरे गड्ढे से पानी निकालकर युवक की तलाश करती रही।

मंगलवार सुबह 4 बजे हिमांशु का शव मिला।

नगर परिषद के कर्मचारी वाजिद अली, इकबाल खान और पवन कुमार गोस्वामी ने हिमांशु के शव को बाहर निकाला।

बेटे की लाश देख परिजन रो पड़े। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं आज उनके शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

क्या ठेकेदार की लापरवाही की वजह से गई युवक की जान ?

जानकारी के मुताबिक यह गड्ढा जहां बनाया गया है, वह काफी लंबा, चौड़ा और 20-22 फीट गहरा है. इसके सिर्फ एक तरफ बैरिकेडिंग की गई थी।

अन्य तीन तरफ पतली रस्सियाँ जुड़ी हुई थीं। यहां सीसीटीवी कैमरे जरूर लगे हैं, लेकिन वे काम नहीं कर रहे हैं। इससे युवक गड्ढे में कैसे गिरा इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार