News

Jaisalmer: क्या ठेकेदार की लापरवाही की वजह से गई युवक की जान ?

Kunal Bhatnagar

डेस्क न्यूज. जैसलमेर शहर में सोमवार रात एक हादसा हो गया. बारिश के कारण सड़क पर हुए करीब 20-22 फीट गहरे गड्ढे में पानी भर गया. इसी गड्ढे में एक युवक गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मंगलवार तड़के युवक के शव को बाहर निकाला गया. हादसा जैसलमेर के ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर हुआ। यहां भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे ओवर ब्रिज की नींव के लिए गहरा गड्ढा खोदा गया था। बारिश के कारण उसमें पानी भर गया था।

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

पिता ने युवक की काफी तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिला

जानकारी के मुताबिक जैसलमेर में सोमवार की शाम करीब डेढ़ घंटे तक लगातार तेज बारिश हुई.

इससे शहर में पानी भर गया। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर निवासी हिमांशु (20) उस समय अपने घर लौट रहा था।

हिमांशु के परिवार वालों के मुताबिक उसने उन्हें ट्रांसपोर्ट नगर सर्किल में लेने के लिए बुलाया था।

उसके पिता जब हिमांशु को लेने सर्कल में पहुंचे तो वह वहां नहीं दिखा।

उसका फोन भी बंद हो रहा था।

पिता ने हिमांशु की काफी तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिला।

परिजनों की आशंका पर पहुंचे नगर परिषद व प्रशासन के लोग

इस पर परिजनों को अंदेशा था कि वह ट्रांसपोर्ट नगर सर्कल पर बन रहे ओवर ब्रिज के नींव गड्ढे में गिर गया है। उसमें बहुत पानी था।

परिजनों की आशंका पर पुलिस ने प्रशासन व नगर परिषद को सूचना दी।

नगर परिषद व प्रशासन की टीम रात भर गहरे गड्ढे से पानी निकालकर युवक की तलाश करती रही।

मंगलवार सुबह 4 बजे हिमांशु का शव मिला।

नगर परिषद के कर्मचारी वाजिद अली, इकबाल खान और पवन कुमार गोस्वामी ने हिमांशु के शव को बाहर निकाला।

बेटे की लाश देख परिजन रो पड़े। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं आज उनके शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

क्या ठेकेदार की लापरवाही की वजह से गई युवक की जान ?

जानकारी के मुताबिक यह गड्ढा जहां बनाया गया है, वह काफी लंबा, चौड़ा और 20-22 फीट गहरा है. इसके सिर्फ एक तरफ बैरिकेडिंग की गई थी।

अन्य तीन तरफ पतली रस्सियाँ जुड़ी हुई थीं। यहां सीसीटीवी कैमरे जरूर लगे हैं, लेकिन वे काम नहीं कर रहे हैं। इससे युवक गड्ढे में कैसे गिरा इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील