News

यूपी मे जमात-ए-इस्लामी हिंद ने बनाया धार्मिक जनमोर्चा, लखनऊ मे हुई चर्चा मे जताई ‘बदलाव’ की चाह

Prabhat Chaturvedi

लखनऊ मे जमात-ए-इस्लामी हिंद ने यूपी में धार्मिक जन मोर्चा का गठन किया। रविवार को राजधानी में गठित इस मोर्चे में अन्य धर्मों के धर्मगुरुओं ने भी एक मंच पर संयुक्त उपस्थित रही. इस दौरान जमात-ए-इस्लामी हिंद के प्रवक्ता ने विभिन्न धर्मों के अनुयायिओं के बीच बढाती जा रही दूरियों को लेकर चिंता व्यक्त की और इस दूरी के मिटाने पर चर्चा की।

जमात -ए-इस्लामी हिन्द उपाध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद सलीम की अध्यक्षता में हुई बैठक

एक निजी होटल में संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर सभी धर्मगुरुओं ने मोर्चे के तहत अपनी ज़िम्मेदारी को निभाने का संकल्प लिया। साथ ही धर्मों के नाम पर हो रही राजनीति के खिलाफ आवाज़ उठाने की भी बात कही।

इस खास मौके पर जमात-ए-इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद सलीम, शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास, ईसाई धर्मगुरु फादर आरबी रॉय, जैन धर्मगुरु अभिषेक जैन समेत कई धर्मों के धर्मगुरु मौजूद रहे।

इंजीनियर मोहम्मद सलीम ने कहा ,

"इस मोर्चे के माध्यम से सभी धर्मों का आपस में संवाद और एक दूसरे के बीच पैदा हो रही शंकाओं और गलतफहमियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। आगे कहा कि जब इस मंच के तहत जनता हम सबको एक साथ देखेगी तो समाज में भी सकारात्मक संदेश जाएगा।

शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास बोले ,-

" देश में शिक्षा, विकास की बात की जगह धर्म और जातियों की बात की जा रही है। देश के 8 प्रदेशों में चल रहे इस मोर्चे को यूपी में इसलिए गठित किया गया ताकि यहां भी धर्म के नाम पर हो रही राजनीति को कम कर सकें । आगे कहा कि आज अलग-अलग आवाज़ों को हम सबने साथ मिलकर एक आवाज़ बना लिया है। यही आवाज़ जनता तक पहुंचेगी।

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार