न्यूज – यू तो भारत-पाकिस्तान में हमेशा 36 का आंकड़ा रहता है और यह चीज खेल के मैदान में भी देखने को मिलती है, भारत पाकिस्तान के बीच जिस तरीके से बॉर्डर पर हमेशा तनावपुर्ण हालात रहते है और दोनों देशों के बीच जो रिश्ते है उसमें क्रिकेट खेलना भी संभव नहीं है।
लेकिन फिर भी क्रिकेट की बातें तो दोनो तरफ से होती ही रहती है, अब ये ही देख लो पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने देश के युवा बल्लेबाज अहमद शहजाद को जमकर फटकार लगाई है। अहमद शहजाद को हालांकि पाकिस्तान के प्रतिभावान बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है लेकिन प्रदर्शन में स्थाायित्वा न होने के कारण वे टीम में बने नहीं रह पाते, टीम से कभी बाहर तो कभी अंदर रहते है…
फैंस द्वारा अहमद शहजाद को 'पाकिस्तान का विराट कोहली' कहने पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने आड़े हाथों लिया। शहजाद ने हाल ही में अपने ऊपर एक बयान दिया था कि वे अभी पाकिस्तान टीम के लिए 12 साल और खेल सकते हैं तो ये बात भी मियांदाद को अच्छी नहीं लगी। इस पर शहजाद को नसीहत दे डाली की वे बड़ी बड़ी बातें करने की बजाए अपने खेल पर ध्यान दें। लेकिन लगातार मौके मिलने के बावजूद टीम में जगह पक्कीे न कर पाने के कारण उन्हें अब 'चाइनीज कोहली' कहा जाने लगा है।
अहमद शहजाद ने हाल ही में कहा था कि 'पिछले दो साल मेरे लिए मुश्किल से भरे रहे हैं लेकिन मैंने अपने अनुभवों से सीखा है, उम्मीद है कि आने वाले सालों में टीम के लिए खुद को उपयोगी साबित करने में सफल रहूंगा, मैं बड़ी बात नहीं कर रहा, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अगले 12 साल तक पाकिस्तान के लिए खेल सकता हूं' शहजाद का यह बयान मियांदाद को नागवार गुजरा, उन्हों ने बड़बोली बातें करने के लिए शहजाद को खरी-खोटी सुना डाली, जावेद ने कहा, 'तुम 12 नहीं 20 साल तक खेल सकते हो, मैं इसकी गारंटी देता हूं लेकिन इसके लिए तुम्हें प्रदर्शन करना होगा, यदि तुम रोज अच्छा प्रदर्शन करोगें तो तुम्हें टीम से कोई नहीं हटा सकता'
मियांदाद ने कहा कि यदि दूसरे प्लेयर प्रदर्शन कर रहे हैं तो उन्हें राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने के लिए उन्हें तुम पर तरजीह दी जाएगी, मियांदाद ने कहा, 'प्लेेयर्स को ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहिए, इसके बजाय उन्हें मैदान पर अपने प्रदर्शन पर ध्याान देना चाहिए' उन्होंने कहा-दूसरे देशों में प्लेयर्स सीरीज-दर-सीरीज प्रदर्शन के आधार पर चुने जाते हैं लेकिन पाकिस्तान में आपको केवल एक शतक के आधार पर 10 मैच खेलने का मौका मिल जाता है, एक प्लेयर के रूप में आपको 10 में से औसतन 8 मैचों में अच्छे प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए,
मियादाद ने कहा वर्तमान पाकिस्तान टीम का कोई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्य़ूजीलैंड और भारत की टीम के सामने खेलने लायक नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं यह पूछना चाहता हूं कि पाकिस्तानी टीम में क्या कोई ऐसा खिलाड़ी है, जो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और भारत के किसी खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकता हो। हमारा कोई भी बल्लेबाज इनमें खेलने लायक नहीं है। हमारे पास गेंदबाज हैं लेकिन बल्लेबाज नहीं हैं।"
पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने अब तक पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 मैच खेले हैं, वे आखिरी बार पाकिस्तान के लिए अक्टूबर 2019 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में खेले थे।