News

राज्यों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने नहीं सुनी झारखंड सीएम की बात, तो हेमंत सोरेन ने पीएम पर कसा तंज

savan meena

राज्यों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने नहीं सुनी झारखंड सीएम की बात, तो हेमंत सोरेन ने पीएम पर कसा तंज :

देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार

सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से ताजा हालात के बारे में जानकारी ले रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी फोन पर बातचीत की।

झारखंड सीएम ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर कसा तंज

राज्यों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने नहीं सुनी झारखंड सीएम की बात, तो हेमंत सोरेन ने पीएम पर कसा तंज : जिसके बाद झारखंड सीएम ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा कि अच्छा होता अगर पीएम मन की जगह काम की बात करते, काम की बात सुनते।

हेमंत सोरेन ने आगे ट्वीट कर लिखा आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया।

उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते।

"अच्छा होता अगर पीएम मन की जगह काम की बात करते"

उन्होंने केवल अपने 'मन की बात' की। यह बेहतर होता अगर वह कुछ काम के बारे में बात करते।

सुनते झारखंड के स्वास्थ्य सचिव अरुण सिंह ने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की केवल 2,181 शीशियां राज्य को आवंटित की गई हैं।

असम सरकार में मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने दिया जवाब

इसके बाद असम सरकार में मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने हेमंत सोरेन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि आपका यह ट्वीट न सिर्फ़ न्यूनतम मर्यादा के ख़िलाफ़ है, बल्कि उस राज्य की जनता की पीड़ा का भी मजाक़ उड़ाना है।

जिनका हाल जानने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने फ़ोन किया था। बहुत ओछी हरकत कर दी आपने। मुख्यमंत्री पद की गरिमा भी गिरा दी।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील