WTC Final 2021 : भारत के लिए बड़ा सिरदर्द बल्लेबाजी हो सकती है। पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावसकर सीरीज में जीत हासिल करने के बावजूद भारतीय बल्लेबाजी यूनिट अभी तक एकजुट होकर नहीं खेली है।
WTC Final 2021 : भारत ने साल 2020 की शुरुआत में न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज खेली थी। उस सीरीज में भारत दोनों टेस्ट मैच हारा था।
चार पारियों में भारत का सर्वाधिक स्कोर 242 रन था। रेडिफ डॉट कॉम के साथ अपनी हालिया बातचीत में उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम की चुनौतियों का जिक्र किया।
मोरे ने कहा, 'जहां तक भारतीय टीम का सवाल है तो मुझे सिर्फ एक ही चुनौती नजर आती है और वह है बल्लेबाजी। हम बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर क्लिक नहीं कर पाए हैं। अगर आप देखें तो न्यूजीलैंड में हमारी हार की बड़ी वजह बल्लेबाजी ही थी।
यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया में भी एक बल्लेबाजी ईकाई के तौर पर हम बहुत अच्छा नहीं खेले, हम कुछ खास खिलाड़ियों पर ही निर्भर रहे। जब हमें जरूरत थी तो अजिंक्य रहाणे ने शतक लगाया। फिर ऋषभ पंत ने कुछ अच्छी पारियां खेलीं। फिर लोअर ऑर्डर में वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन ने भी बल्ले से सहयोग दिया।'
भारत ने जब पिछली बार कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था तब उसे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। पहले टेस्ट में उसे 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था वहीं दूसरे में वह सात विकेट से हारा था।