News

अगरबत्‍ती की खुशबू से महकेगा बिहार, लालू-राबड़ी के पुत्र तेजप्रताप यादव ने शुरू किया कारोबार

राजद नेता तेजप्रताप यादव हमेशा सुर्खियोंं में रहते हैं। इस बार उन्‍होंने कुछ अलग किया है। लेकिन यह भी किसी मायने में कम नहीं। अब उन्‍होंने फूलों की अगरबत्‍ती का कारोबार शुरू किया है

savan meena

राजद नेता तेजप्रताप यादव हमेशा सुर्खियोंं में रहते हैं। इस बार उन्‍होंने कुछ अलग किया है। लेकिन यह भी किसी मायने में कम नहीं। अब उन्‍होंने फूलों की अगरबत्‍ती का कारोबार शुरू किया है। खास बात यह है कि कई ब्रांड के अगरबत्तियों में एक LR अगरबत्‍ती भी है। वैसे तो इसे लांगेस्‍ट एंंड रिचर है। लेकिन समर्थक इसे कहते हैं लालू-राबड़ी अगरबत्‍ती। तो लालू-राबड़ी ब्रांड के इस अगरबत्‍ती को बेचने के लिए बकायदे इसका शो-रूम बनाया गया है।

खास बात यह कि शो रूम किसी बड़े ब‍िल्डिंग में नहीं, बल्कि पटना और दानापुर के लालू खटाल में बनाया गया है। लालू खटाल में पूर्व सीएम लालू प्रसाद की गायें और भैंस रखी जाती हैं।

इन अगरबत्तियों में किसी रसायन का इस्‍तेमाल नहीं किया जाता

अगरबत्‍ती का निर्माण इसी खटाल में ही होता है। इसके बाद उन्‍हें शो रूम में रखा जाता है। तेजप्रताप भी कभी-कभार यहां आते हैं। लेकिन यहां की स्थिति निगरानी वे मोबाइल से करते रहते हैं। मंदिरों में चढ़ाए गए फूलों को एकत्र कर उनसे अगरबत्‍ती बनाई जाती है। इसकी लकड़ी बांस की नहीं बल्कि नारियल के पत्‍ते की लकड़‍ियां होती हैं। कहा जाता है कि इन अगरबत्तियों में किसी रसायन का इस्‍तेमाल नहीं किया जाता है।

बता दें कि यहां अलग-अलग खुशबू की अगरबत्‍ती तैयार होती है। इनका नाम कृष्‍ण लीला अगरबत्‍ती, बरसाना, सेवा कुंज आदि हैं। शो रूम में पूजा-पाठ से जुड़े अन्‍य सामान भी बिकते हैं।

खटाल में बने शो रूम में राजद का चुनाव चिह्न लालटेन नजर आता 

कहने को तो यह शोरूम में खटाल में बना है। लेकिन इसकी भव्‍यता कहीं कम नहीं दिखती। शो रूम में हमेशा माहौल भक्तिमय बना रहता है। खटाल में बने शो रूम में राजद का चुनाव चिह्न लालटेन नजर आता है तो गाय और बछड़े की मूर्ति भी। राधाकृष्‍ण तो उनके आराध्‍य हैं इसलिए उनकी भी दिव्‍य मूर्ति रखी है।

बता दें कि तेजप्रताप यादव पूरी तरह कृष्‍ण भक्ति में लीन रहते हैं। माथे पर त्रिपुंड, गले में माला पहने हुए वे सार्वजनिक जगहों पर नजर आते हैं। अक्‍सर वृंदावन की गलियों में घूमते उनकी तस्‍वीरें आती हैं। भक्ति में रमे तेजप्रताप खुद को कृष्‍ण तो अपने छोटे भाई तेजस्‍वी को अर्जुन बताते हैं।

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार