News

लॉकडाउन में नहीं थम रहा राजस्थान में शराब कारोबार

बाइक पर हथकड शराब ले जाते 02 गिरफ्तार, 07 लीटर हथकड शराब बरामद

savan meena

न्यूज – सीकर जिले की थाना बलारा पुलिस ने शनिवार को बाइक पर हथकड़ शराब ले जा रहे 02 युवकों को गिरफ्तार कर 07 लीटर देशी हथकड़ शराब बरामद की। गिरफ्तार आरोपी अनिल उर्फ फौजी पुत्र नन्दलाल मेघवाल (32) तथा भाग्यसन पुत्र शिशुपाल जाट (30) अठवास थाना सदर फतेहपुर के रहने वाले है।

        सीकर एसपी डाॅ गगनदीप सिगला ने बताया कि अवैध शराब तस्करी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ देवेन्द्र कुमार शर्मा व वृताधिकारी लक्ष्मणगढ श्री विरेन्द्र जाखड के सुपरविजन तथा बलारा थाने के एएसआई मनीराम के नेतृत्व मे टीम ने मुखबीर की सूचना पर गांव राजपुरा में कार्रवाई कर दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा पंजीबद्व किया गया है।

वही चूरू जिले की थाना राजगढ़ पुलिस ने शनिवार को गश्त के दौरान मिली सूचना पर गांव लसेड़ी में दबिश देकर आरोपी जयप्रकाश उर्फ जेपी के नोहरे से देशी शराब के 66 कार्टून जब्त किए है। पुलिस को देख आरोपी फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम व 188 भादस में प्रकरण दर्ज किया गया है।

चूरू एसपी  श्रीमती तेजस्वनी गौतम ने बताया कि शनिवार को थानाधिकारी श्री विष्णुदत्त को गष्त के दौरान सूचना मिली थी की गांव लसेड़ी में पुरानी हरिजन धर्मशाला के पीछे जय प्रकाश उर्फ जेपी पुत्र दुली चन्द जाट के नोहरे में अवैध शराब के कार्टुन पडे़ है। सूचना पर मौके पर टीम के साथ दबिश देकर नोहरा में बने कमरे से ढोला मारू शराब के कुल 66 कार्टुन बरामद किये।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार