News

IND VS NZ: जयपुर में T20 मैच के दौरान वीआईपी मूवमेंट को लेकर किया ट्रेफिक बदलाव, कई रूट्स किए डायवर्ट

Ishika Jain

जयपुर के SMS स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए ट्रैफिक में बदलाव होगा। मैच के दौरान वीआईपी की आवाजाही और भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर के रास्तों को लेकर योजना तैयार की है।

डीसीपी ट्रैफिक श्वेता धनखड़ ने बताया कि मैच 17 नवंबर को शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। मैच के दौरान दर्शकों की काफी भीड़ होगी। इससे सड़कों पर काफी ट्रैफिक रहेगा। इससे जाम की स्थिति पैदा हो जाएगी।

ऐसे रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

Image Credit: India TV News
  • दर्शकों के अलावा टोंक रोड पर चलने वाले ट्रैफिक को गांधीनगर मोड से गांधी सर्कल और आरबीआई कट से गणेश मंदिर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • जेडीए चौराहे से रामबाग चौराहे की ओर आने वाले ट्रैफिक को दर्शकों के अलावा गांधी सर्किल और त्रिमूर्ति सर्किल की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • यूनिवर्सिटी गेट से मोड की ओर जाने वाले सामान्य ट्रैफिक को जनता स्टोर से डायवर्ट कर पैरलर रूट से निकाला जाएगा।
  • स्टैच्यू सर्कल से पोलो सर्कल की ओर आने वाले ट्रैफिक को दर्शकों के अलावा स्टैच्यू सर्कल से डायवर्ट कर पैरलर रूट से निकाला जाएगा।

पंकज सिंघवी मार्ग से विधानसभा तिराहा की ओर आने वाले यातायात को जरूरत पड़ने पर दर्शकों के अलावा डायवर्ट किया जाएगा

  • क्रिकेट मैच के दौरान रोडवेज बसों और मिनी बसों को नारायण सिंह तिराहे से डायवर्ट किया जाएगा और पृथ्वीराज टी प्वाइंट, पृथ्वीराज रोड, स्टैच्यू सर्किल, पार्क प्राइम, चौमू हाउस सर्कल से आवागमन होगा।
  • साउथ ब्लॉक में स्टेडियम के अंदर ही वीआईपी वाहनों की पार्किंग की जाएगी।
  • ईस्ट गेट से आने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड, रामबाग के पास की जाएगी।
  • उत्तरी गेट से प्रवेश करने वाले आगंतुकों के वाहनों की पार्किंग एमएसएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड, अंबेडकर सर्कल के पास की जाएगी

पश्चिमी गेट से प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं के वाहन अमरूदों के बाग में खड़े होंगे। क्रिकेट मैच के अंत में कटपूतली रोड के किनारे से मैदान में वाहन खड़े किए जाएंगे।

  • दक्षिण गेट से प्रवेश करने वाले वाहन दक्षिण गेट के अंदर बायीं ओर खेल मैदान में तथा आरसीए पदाधिकारियों को दक्षिण गेट के अंदर दायीं ओर खेल मैदान में खड़ा किया जायेगा।
  • क्रिकेट मैच के दौरान गांधीनगर मोड से नारायण सिंह तिराहा तक टोंक रोड, रामबाग सर्कल से 22 गोदाम सर्किल तक भवानी सिंह रोड, स्टैच्यू सर्कल से विधानसभा तिराहा, जनपथ, फल मंडी कट, टोंक रोड तक पार्किंग नहीं होगी। 11.30 बजे से पहले क्रिकेट मैच के दौरान भारी वाहनों की अनुमति नहीं होगी।

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद