News

मध्यप्रदेश सरकार कांग्रेस सरकार के घोटालों की जांच करायेगी

कमलनाथ सरकार ने सिर्फ ऐलान किया, कर्जा माफ नहीं हुआ कृषि मंत्री ने कहा कि जिम्मेदार अफसरों को भी जेल भेजेंगे।

savan meena

न्यूज – मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार में जमकर घोटाले हुए हैं.सबकी जांच कराएंगे, उन्होंने कहा कि कमलनाथ के शासनकाल में हुए घोटालों की जांच कराकर उन्हें जेल भेजेंगे।

कृषि मंत्री ने कहा कि जिम्मेदार अफसरों को भी जेल भेजेंगे। घोटाला करने वाले बिचौलिये भी जेल जाएंगे, कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने 10 दिन के अंदर 48 लाख किसानों का कर्जा माफ करने का ऐलान किया था, लेकिन सवा साल गुजरने के बाद भी किसानों की कर्ज माफी नहीं हो सकी।

उन्होंने आरोप लगाया कि कमलनाथ की सरकार ने कई जगह पर किसानों को कर्जमाफी के प्रमाण पत्र बांट दिए गए, लेकिन आज तक उनका कर्ज माफ नहीं हुआ, कमल पटेल ने किसानों से मांगी की कि वे इस धोखाधड़ी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कांग्रेस नेताओं के खिलाफ थानों में रिपोर्ट दर्ज कराएं।

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कांग्रेस नेताओं के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले दर्ज कराने के बयान पर कांग्रेस भड़क उठी है. कमलना​थ की सरकार में जनसंपर्क मंत्री रहे पीसी शर्मा ने कहा कि पूर्व सरकार ने कैबिनेट में कर्जमाफी के प्रस्ताव पर मुहर लगाई थी और सरकार गिरने से पहले किसानों के कर्ज माफी की प्रक्रिया को शुरू किया गया था।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार