न्यूज – केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने शनिवार को कहा कि एयर इंडिया और स्पाइस जेट के विमानों से टिड्डी दल पर हवाई स्प्रे किया जाएगा। कृषि राज्यमंत्री ने कहा टिड्डियों पर जल्द हवाई स्प्रे होगा, कैलाश चौधरी ने यहां अपने संसदीय क्षेत्र में कहा कि ऊंचे स्थानों पर बैठी टिड्डी (locust) को हवाई स्प्रे से नष्ट करने के लिए इंग्लैंड से हवाई स्प्रे मशीनें मंगवाई जा रही हैं, जिसके आने में लॉकडॉउन के कारण देर हो रही है जबकि भुगतान सहित इसकी सारी प्रकिया पूरी हो चुकी है।
उन्होंने कहा, "टिड्डी दल को नष्ट करने के लिए कृषि मंत्रालय ने डीजीसीए से ड्रोनों की भी परमिशन ले ली है,इसके बाद हमने एयर इंडिया और स्पाइस जेट (Spice Jet) जैसी कम्पनियों के साथ भी समझौता किया है. इससे उनके विमान टिड्डी दल पर छिड़काव के काम आएंगे."
नियमित तौर पर संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन यानी एएफओ के सदस्य देशों के साथ बैठक करके टिड्डी नियंत्रण की रणनीति को लेकर समन्वय भी बनाया जा रहा है, बाड़मेर समेत राजस्थान के कई जिलों में टिड्डी का प्रकोप रहा है, दरअसल, टिड्डी पाकिस्तान के रास्ते राजस्थान में ही सबसे पहले धावा बोलती है।
टिड्डी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार को 14 करोड़ आवंटित
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने टिड्डी दल पर कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए राज्य सरकार को 800 ट्रैक्टर किराए पर लेने का निर्देश दिया है, इसी के साथ डीजल और किराए के लिए एनडीआरएफ से पर्याप्त धनराशि भी आवंटित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा, "साथ ही हमने 55 गाड़ियों की भी अतिरिक्त व्यवस्था की है. उन्होंने बताया कि आज केंद्र सरकार ने टिड्डी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार को 14 करोड़ रुपये और टिड्डी दल के हमले से किसानों की नष्ट हुई फसलों की मुआवजा राशि 68 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है. राज्य सरकार बिना समय गवाए इस राशि का जल्द से जल्द इस्तेमाल करें"