News

चावलों की आड़ में ले जा रहे थे मिराज तम्बाकू, पकड़े गए

ट्रक में चावल के मुरमुरे के कटटो के नीचे दबाकर ले जाते 1 करोड़ रुपये की मिराज तम्बाकू के 1.26 लाख पाउच बरामद

savan meena

न्यूज – अजमेर जिले की थाना जवाजा पुलिस ने शनिवार को परचून के सामान की आड में तम्बाकू उत्पाद परिवहन करते एक ट्रक से लगभग 01 करोड़ रुपये मूल्य के मिराज तम्बाकू के कुल 1.26 लाख पाउच बरामद कर ट्रक चालक जोगेन्द्र पुत्र प्रसादी जोगी (25) निवासी गांव बुराना थाना पहाडी भरतपुर को गिरफतार कर लिया।

       अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि एएसपी किशन सिंह भाटी के निर्देशन व सीओ हीरा लाल सैनी के सुपरविजन में तम्बाकु व धूम्रपान साम्रणी के भंडारण व विक्रय के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत थानाधिकारी कंवरपाल व थाना जवाजा की टीम ने एन एच 8 पर पूनम होटल के पास नाकाबन्दी में एक ट्रक की तलाशी में मिराज जर्दा तम्बाकू के 150 कार्टन जिसमें प्रत्येक कार्टून में 42 पैकेट व प्रत्येक पैकेट में 20 – 20 पाउच कुल 126000 पाउच बरामद कर मुलजिम जोगेन्द्र जोगी को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा, आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा महामारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार