News

अदिति के सर पर सजा मिस “दीवा” राजस्थान 2020 का ताज

Ranveer tanwar

हमेशा अपनी फैमिली के टच में रहो चाहे वो आपको सपोर्ट करते हो या नहीं लेकिन आपकी हर एक अच्छी चीज के पीछे उनका सपोर्ट होता है यह कहना है राजस्थान के श्रीमाधोपुर सीकर की रहने वाली जितेंद्र शर्मा व चेतना शर्मा की पुत्री उभरती हुई फैशन मॉडल 23 वर्षीय अदिति शर्मा का।

अदिति ने अपने बारे में बताया की शुरू से ही डांस करने का बहुत शौक था। जब मैं ग्रेजुएशन कर रही थी तब मैंने लगातार दो साल 2017 और 2018 में स्टेट लेवल डांस कम्पटीशन जीता था। साथ ही उन्होंने बताया की वह स्टेट लेवल की कुचिपुड़ी डांसर हैं। डांस करना और टिकटॉक वीडियोज बनाना मेरी पर्सनल फेवरेट हॉबी है।

कुछ यूँ हुई सफर की शुरुआत :-

मेरी शुरुआत पिछले साल जून 2019 में जयपुर में हुए एक ब्यूटी पेजेंट में एक पार्टिसिपेंट के तौर पर हुई थी मेरे कजिन ने मुझे उस शो में ऑडिशन देने के लिए बोला। इस पेजेंट में मेरा सेलेक्शन टॉप 15 में हो गया था, लेकिन यह सब मैंने मेरी फैमिली से छिपा कर रखा क्यूंकि मन में डर था और घबराहट भी के मैं सही कर भी रही हूँ या नहीं। घरवाले सरकारी नौकरी के लिए ज्यादा प्रेफरेंस दे रहे थे। उस दौरान सबका अच्छा सपोर्ट मिलते रहने और अखबार में दो चार बार फोटो आने पर मेरा कॉन्फिडेंस लेवल बूस्ट हुआ और लगा के मुझे इसी फील्ड में कुछ ना कुछ जारी रखना चाहिए।

कॉलेज में पढ़ाई के दौरान दिनों एक्ट्रेस बनने के उन ख्वाब खूब आते थे लेकिन मैंने जयपुर से मॉडलिंग जगत से अपना करियर स्टार्ट करने का फैसला लिया क्यूंकि जयपुर जैसे शहर में इस फील्ड में मेरे लिए काफी विकल्प और मौके मौजूद थे। मेरे लिए मेरे ड्रीम वर्क को पूरा करने के लिए फैमिली को कन्विंस करना सबसे बड़ा और मुश्किल भरा टास्क था।

अभी हाल ही में अदिति शर्मा ने प्रदेश की राजधानी जयपुर में मेगा स्टेट लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस दीवा राजस्थान का टाइटल क्राउन जीतकर अपना परिवार जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। जिसके लिए अदिति इस शो के आर्गेनाइजर सुरेश प्रधान और पूजा मक्कड़ का दिल से धन्यवाद करती हैं।

अदिति अपनी इस कामयाबी और खुशी का क्रेडिट अपनी फैमिली को देती हैं जिन्होंने हर वक़्त मुझे सपोर्ट एंड बैक किया और हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

फैशन जगत में कदम रखने की चाहत रखने वाले न्यूकमर्स के लिए कहना चाहूंगी की अपनी मंजिल को पाने के लिए अपनी तरफ से पूरा 100 परसेंट मेहनत लगा दो और भगवान पर भरोसा रखो, एक दिन ऐसा आएगा जब वह आपको आपकी मेहनत से डबल खुशियां देगा।

इससे पहले अदिति को कुचिपुड़ी क्लासिकल स्टेट डांस, ओडिसी क्लासिकल स्टेट डांस, स्काउट गाइड राजस्थान की ओर से राज्य कला रतन अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जा चुका है।

अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स एंड गोल्स के बारे में उन्होंने बताया की आगे चलकर एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस बनना है और खुद को खुद से प्रूव करना है। जल्द ही आप सभी को में टेलीविज़न स्क्रीन पर दिखाई देने वाली हूँ।

Sonam Kapoor ने पति आनंद को लेकर कहीं ये बात, जानकर चौंक जाएंगे आप

Char Dham Yatra: अगर आप भी चार धाम यात्रा का बना रहें है प्लान, तो जान ले ये बातें

Maharashtra: पीएम मोदी ने कहा– "कांग्रेस सरकार में आएगी तो राम मंदिर को भी कर देगी कैंसिल"

Jammu-Kashmir: फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका, लद्दाख में पूरी इकाई ने दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान