News

भारतीय क्रिकेटर Piyush Chawla के पिता प्रमोद चावला का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

savan meena

भारतीय क्रिकेटर Piyush Chawla के पिता प्रमोद चावला का निधन : भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला के पिता प्रमोद कुमार चावला (Pramod Kumar Chawla) का सोमवार को निधन हो गया।

वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे।

वह पिछले कुछ दिनों से कोरोना से जूझ रहे थे।

उन्होंने दिल्ली के मैक्स अस्पताल में अंतिम सांस ली।

पीयूष ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी।

जिंदगी पिता जी के बिना अब पहले जैसी नहीं होगी : पीयूष चावला

भारतीय क्रिकेटर Piyush Chawla के पिता प्रमोद चावला का निधन : पीयूष चावला ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा, 'गहरे दुख के साथ बताना पड़ रहा हे कि मेरे प्यारे पिता का स्वर्गवास हो गया है।

वह कोविड और कोविड कॉम्प्लीकेशन्स से जूझ रहे थे।

हम इस कठिन समय में आपकी प्रार्थनाओं की जरूरत हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।' पीयूष ने इस पोस्ट के साथ एक इमोशन कैप्शन भी दिया। उन्होंने लिखा, 'जिंदगी पिता जी के बिना अब पहले जैसी नहीं होगी। आज मैंने अपना शक्ति का स्तंभ खो दिया है।'

प्रमोद चावला के निधन के बाद उनकी कॉलोनी में सन्नाटा पसरा

प्रमोद चावला के निधन के बाद उनकी कॉलोनी में सन्नाटा पसरा है। पड़ोसी अनिल कुमार का कहना है कि पीयूष के पिता प्रमोद चावला बहुत ही सादगी पसंद व्यक्ति थेऔर पीयूष के इतने बड़े खिलाड़ी बनने के बाद भी उन में कोई बदलाव नहीं आया था। उनके निधन की खबर सुनने से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है।

बीते 24 घंटे की अवधि में 23,333 नए केस आए

बता दें कि बीते 24 घंटे की अवधि में 23,333 नए केस आए हैं, जबकि इसी अवधि में 34,636 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में 2,33,981 एक्टिव केस हैं, जो कि बीते 30 अप्रैल की तुलना में 77,000 कम हैं।

अब तक 12,54,045 प्रदेशवासियों ने कोरोना को हराकर आरोग्यता प्राप्त की है। प्रदेश में टेस्टिंग और ट्रेसिंग का अभियान चल रहा है। इसके लिए प्रयोगशालाओं की क्षमता को बढ़ाये जाने की कार्यवाही तेज की जाए।

Like and Follow us on :

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर