News

Flipkart से होगी Motorola फोल्डेबल ‘Mobile’ की Sale

मोटोरोला के मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Motorola Razr 2019 को भारत में 16 मार्च को लॉन्च किया जा रहा है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए होगी.

Sidhant Soni

न्यूज़- इस साल का काफी हाइलाइटेड फोल्डेबल स्मार्टफोन Motorola Razr 2019 भारत में आधिकारिक तौर पर 16 मार्च को लॉन्च होगा. ये जानकारी कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में दे दी थी. ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर एक नए एडवर्टिजमेंट अब ये जानकारी मिली है कि फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ही सेल किया जाएगा. इसकी कीमत लॉन्च के दौरान ही सामने आ पाएगी. हालांकि, भारतीय कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा होने की पूरी उम्मीद है. क्योंकि US में इसकी कीमत $1,500 रखी गई थी, जो कि भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 1,11,000 रुपये होता है.

मोटोरोला ने नए Motorola Razr की लॉन्चिंग के लिए डेट की पुष्टि 3 मार्च को की थी. अब फ्लिपकार्ट बैनर एड और माइक्रो-साइट से ये भी कंफर्म हो गया है कि Motorola Razr 2019 को फ्लिपकार्ट से ही सेल किया जाएगा.

Motorola Razr को US में पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था. वहां इसकी कीमत $1,500 (लगभग 1,11,000 रुपये) रखी गई थी. हालांकि, भारत में इसकी कीमत और भी ज्यादा हो सकती है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि फोन को कहां लॉन्च किया जाएगा. लेकिन पूरी संभावना है कि इसकी लॉन्चिंग ऑनलाइन तौर पर की जाएगी. क्योंकि भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते काफी सारे इवेंट पहले ही कैंसिल किए जा चुके हैं.

Motorola Razr 2019 के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें तो इसमें फोल्डेबल OLED डिस्प्ले दिया गया है. जो अनफोल्ड होकर 6.20-इंच डिस्प्ले बन जाता है. साथ ही यहां फोल्ड होने के बाद एक सेकेंडरी डिस्प्ले भी मिलता है. ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर पर चलता है और फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 16MP का कैमरा दिया गया है.

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार