IPL 2021 Match 17 MIvsPBKS : चेन्रई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज शाम पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर होनी है।
आईपीएल में अबतक दोनों टीमों के बीच कुल 26 मुकाबले खेले गए है, जिनमें 14 मुकाबले मुंबई ने अपने नाम किए हैं।
वहीं पंजाब की टीम ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
खिताब की पांच बार की विजेता मुंबई ने मौजूदा सीजन में अबतक अपने पहले चार मुकाबलों में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
IPL 2021 Match 17 MIvsPBKS :
वहीं पंजाब की टीम चार मुकाबले में से एक ही मैच जीत पाई है।
मुंबई ने अपना पिछला मुकाबला दिल्ली से गंवाया था।
वहीं अपने पिछले मैच में हैदराबाद के हाथों पंजाब किंग्स को नौ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
अंक तालिका में इस वक्त जहां मुंबई की टीम चौथे स्थान पर है वहीं पंजाब सातवें स्थान पर है।
पंजाब की बल्लेबाजी मजबूत है, लेकिन राहुल और मयंक अग्रवाल को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चल पा रहा है,
उसके गेंदबाज भी अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल का बल्ला कुंद पड़ रखा है जबकि वेस्टइंडीज के उनके साथी निकोलस पूरन भी नहीं चल पा रहे हैं।
टीम अगर इस मैच में नहीं जीती तो प्लेऑफ की उम्मीदें धूमिल पड़ती जाएगी।
टीम चयन में राहुल की अनुभवहीनता टीम को भारी पड़ रही है।
दीपक हुड्डा ने अपनी ऑलराउंड क्षमता दिखाई है, लेकिन उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की जरूरत है।
ऑस्ट्रेलिया के झाय रिचर्डसन और रीले मेरेडिथ ने भी टीम को निराश किया है। पंजाब अब मुरूगन अश्विन की जगह रवि बिश्नोई को अंतिम एकादश में रख सकता है।
वहीं बात करे मुंबई की तो टीम सीजन का अपना पहला मुकाबला हारी थी। तो वहीं दो जीत के बादमुंबई को पिछले मुकाबले में दिल्ली के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था।
मुंबई की टीम में हार्दिक और ईशान किशन ने जहां अबतक कुछ खास नहीं किया वहीं पोलार्ड भी इस साल फीके नजर आए। कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार सारा दारोमदार उठाते दिख रहे हैं।
वहीं गेंदबाजी में बुमराह और बोल्ट ने अपना कमाल बनाए रखा है।
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव/जेम्स नीशाम
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, डेविड मलान, दीपक हुड्डा, मोजेज हेनरिक्स, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंग