News

जयपुर के 91 वार्डों को कोरोना से मिलेगी थोडी राहत, जानिए क्यों?

savan meena

न्यूज – राजधानी में फल-सब्जी वालों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब जिला प्रशासन और नगर निगम ने गली-गली घूम रहे फल-सब्जी वालों पर सख्ती कर दी है।

Image Credit – Dainik Bhaskar
Image Credit – Dainik Bhaskar

जिला प्रशासन ने नगर निगम के जरिए शहर के 91 वार्डों में 990 ठेला वालों को अनुमति जारी की है। यानी कि हर वार्ड में 10-11 फल-सब्जी वाले चिह्नित किए गए हैं।

जिन्हें अनुमति जारी की गई है, वे ही फल-सब्जी बेच सकेंगे। लोग इन्हें पहचान सकें, इसके लिए ठेला संचालकों को पीली रंग की टोपी, मास्क, दस्ताने और सेनेटाइजर दिए गए हैं। पीली टोपी से शहरवासी चिह्नित ठेलों को पहचान सकेंगे।

अगर इनके अतिरिक्त कोई और ठेला वाला सब्जी बेचने आए तो उसकी शिकायत भी की जा सकेगी। इतना ही नहीं, फल-सब्जी ठेले वाले एक वार्ड से दूसरे वार्ड में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

यूं हो सकेगी कार्रवाई जिला कलक्टर जोगाराम ने बताया कि शहर में सब्जी ठेलों के संचालन के लिए अनुमति जारी की है।

इसका प्रभारी एडीएम पुरुषोत्तम शर्मा को बनाया गया है।

ऐसे में कॉलोनी की विकास समिति अपने यहाँ निगरानी रखें।

अनुमति वाले सब्जी ठेलों से खरीददारी करें।

ऐसे में अगर कोई बिना अनुमति नजऱ आये तो आम नागरिक वॉर रूम के नम्बर 0141-2204475/76 , 2209008 पर फोन कर शिकायत कर सकेंगे।

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट