News

6 महिने के बाद भी कोई देश राहत की सांस नहीं ले रहा – WHO

संक्रमण के लिहाज़ से भारत दुनिया का पांचवां सबसे अधिक प्रभावित देश है

savan meena

न्यूज –   अमरीका दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश। अमरीका में संक्रमण के 19 लाख 51 हज़ार से अधिक मामले, मरने वालों की संख्या 1 लाख 10 हज़ार से अधिक।

संक्रमण के लिहाज़ से भारत दुनिया का पांचवां सबसे अधिक प्रभावित देश है। न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने घोषणा की है कि न्यूज़ीलैंड में अब कोरोना संक्रमण का कोई सक्रिय मामला नहीं है, इससे पहले वेटिकन सिटी ने कोरोना मुक्त होने का एलान किया था।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंता ज़ाहिर की है। न्यूयार्क लॉकडाउन के बाद दोबारा खुल रहा है। डब्ल्यूएचओ की चेतावनी, कोरोना महामारी 'बदतर' होती जा रही है।

कोरोना वायरस संक्रमण के दुनियाभर में अब तक 70 लाख से अधिक मामले हो चुके हैं और इसके कारण 4 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि महामारी 'बदतर' होती जा रही है।

डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एदनहोम गेब्रेयासिस ने कहा, "इस महामारी में छह महीने से भी अधिक समय तक रहने के बाद भी अब तक कोई देश राहत की सांस नहीं ले पा रहा है।"

सोमवार को कोरोना वायरस पर प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते हुए उन्होंने पत्रकारों से कहा कि एक लाख से अधिक मामले बीते 10 दिनों में दर्ज किए गए हैं और रविवार को सामने आए 75 फ़ीसदी मामले सिर्फ़ 10 देशों से हैं जिनमें अमरीका और दक्षिण एशिया शामिल है।

टेड्रोस ने साथ ही कहा कि डब्ल्यूएचओ को कई देशों से आए 'सकारात्मक संकेतों' ने प्रोत्साहित भी किया है। उन्होंने कहा, "इन देशों में अब सबसे बड़ा ख़तरा यह है कि यह अपनी उपलब्धि को लेकर आत्मसंतुष्ट हैं। शोध से आए परिणामों में पाया गया है कि विश्व में अभी भी अधिकांश लोग संक्रमण के दायरे में हैं।"

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार