News

अब नहीं होंगी 10वीं की लंबित परीक्षाएं, HRD मंत्रालय ने किया कन्फर्म

savan meena

न्यूज – मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आज ऐलान किया है कि सीबीएसई की 10वीं कक्षा की लंबित परीक्षाएं अब नहीं होंगी। उक्त घोषणा मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीटर पर दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, देश में कहीं भी दसवीं की परीक्षा नहीं होगी, सिर्फ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के छात्रों के लिए छूटी हुई परीक्षा आयोजि‍त की जाएगी। ट्वीट में एमएचआरडी मंत्री ने कहा है कि परीक्षाओं से पहले छात्रों को तैयारी के लिए दस दिन का वक्त दिया जाएगा।

हालांकि HRD मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि उत्‍तरी पूर्व दिल्‍ली के 10वीं के बच्‍चों को इस आदेश का लाभ नहीं मिलेगा। CBSE बोर्ड यहां स्थगित की गई परीक्षाएं आयोजित करेगा। हालांकि इन परीक्षाओं की तिथियां घोषित नहीं की गई हैं। मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में बताया कि उत्तर पूर्व दिल्ली में 10वीं की शेष बची परीक्षाओं की तिथियों की जानकारी 10 दिन पहले ही दी जाएगी।

केंद्रीय विद्यालय में इन दिनों छुटि्टयां चल रही है। स्कूल 20 जून तक ही खुलने की संभावना है। बताया जा रहा है स्कूल खोलने का अंतिम फैसला केंद्रीय विद्यालय संगठन ही लेगा। वहां से जो भी निर्देश आएंगे उसी के अनुरूप केंद्रीय विद्यालय में कक्षाएं लगेगी। फरवरी में उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगे होने की वजह से उस क्षेत्र के स्टूडेंट्स परीक्षा नहीं दे पाए थे। सीबीएसई ने कहा था कि उन छात्रों के लिए बाद में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट