न्यूज – नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट परीक्षा 2020 को लेकर अभ्यर्थियों से सावधान रहने को कहा है। एनटीए ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट Nta.Ac.In पर यह पब्लिक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे फेक कॉल्स, सर्कुलेट हो रहे फेक मैसेज, एसएमएस और ईमेल्स से सावधान रहे।
इन फेक कॉल्स, एसएमएस और ईमेल्स के जरिए कैंडीडेट्स की एप्लीकेशन व पर्सनल डिटेल्स मांगी जा रही हैं। इस नोटिस के जरिए नीट परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले कैंडीडेट्स को सूचना दी गई है कि एनटीए किसी भी तरह की पर्सनल डिटेल या दूसरी सूचना अभ्यर्थियों से नहीं मांगता है।
एनटीए के डायरेक्टर जनरल डॉ.विनीत जोशी ने यह पब्लिक नोटिस जारी किया है। उन्होंने नोटिस में बताया कि किसी भी कॉल, मैसेज या ईमेल पर अपनी कोई भी सूचना शेयर न करें। एनटीए ने कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही एनटीए ने अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों से भी अपील की है कि वे किसी भी सूचना के लिए सिर्फ एनटीए की वेबसाइट पर ही भरोसा करें।
नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होगी। पहले यह परीक्षा जून में होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉकडाउन के चलते इसे टाल दिया गया था। पिछले दिनों केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वेबिनार में इसकी घोषणा की थी।
नीट 2020 का एडमिट कार्ड परीक्षा से एक महीने पहले जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड को एनटीए के ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
नीट 2020 परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए एनटीए ने 5 नंबर भी जारी किए हैं। ये नंबर हैं 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953 और 8882356803 पर संपर्क कर अभ्यर्थी जानकारी ले सकते हैं।