News

ओडिशा: तूफान के वक्त जन्मे 750 बच्चे, मां बाप नाम रख रहे ‘यास’

Manish meena

ओडिशा में तूफान यास के दौरान 750 से अधिक बच्चों का जन्म हुआ। इनके माता पिता अब बच्चों के नाम 'यास' रख रहे हैं। इनमें से कई बच्चे मंगलवार की रात भी पैदा हुए जब तूफान पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा था। बालासोर की सोनाली मैती कहती हैं कि उन्हें अपने बेटे के लिए 'यास' से बेहतर नाम नहीं मिल रहा।चक्रवाती तूफान यास का नाम ओमान ने रखा था जो एक फारसी शब्द है जिसका अर्थ चमेली होता है

ओडिशा में तूफान यास के दौरान 750 से अधिक बच्चों का जन्म हुआ

केंद्रपारा की सरस्वती बैरागी भी अपनी नवजात बिटिया का नाम यास रखना

चाहती हैं जिससे हर कोई उसके जन्म के समय को हमेशा याद रखे। उनके

लिए यह बेहद खुशी की बात होगी कि उनकी बेटी जिस दिन जन्मी उसे पूरी

दुनिया याद रखेगी।

माता पिता अब बच्चों के नाम 'यास' रख रहे हैं

अधिकारियों ने पाया कि प्रदेश के कई हिस्सों से इसी तरह की जानकारी मिल रही है जिसमें लोगों ने अपने बच्चों के नाम यास रखा है। चक्रवाती तूफान यास का नाम ओमान ने रखा था जो एक फारसी शब्द है जिसका अर्थ चमेली होता है।

6500 गर्भवती महिलाएं राहत शिविर लाई गई थीं

राज्य सरकार के मुताबिक निचले तटीय इलाकों से 6500 गर्भवती महिलाओं को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया था। इनमें से जो गर्भावस्था के अंतिम दौर में थीं उन्हें मां गृह और स्थानीय अस्पतालों में शिफ्ट किया गया।

कई ने शेल्टर होम में ही बच्चों को जन्म दिया

इसके अलावा कई ने शेल्टर होम में ही बच्चों को जन्म दिया। आंकड़ों के मुताबिक तूफान के दौरान बालासोर जिले में 165 बच्चे पैदा हुए जिसमें 79 लड़के और 86 बेटियां हैं। इसके बाद भद्रक में 60 बच्चे (37 बेटे व 22 बेटियां) पैदा हुए।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील