News

दशहरे पर राहुल गांधी ने रामचरित मानस की चौपाई के जरिए मोदी सरकार पर साधा निशाना, इस अंदाज में दी बधाई

आज पूरे देश में दशहरा का पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रामचरित मानस की चौपाई ट्वीट कर एक तीर से दो निशाने साधे. उन्होंने चौपाई के जरिए देशवासियों को दशहरे की बधाई भी दी और मोदी सरकार पर भी निशाना साधा.

Manish meena

आज पूरे देश में दशहरा का पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रामचरित मानस की चौपाई ट्वीट कर एक तीर से दो निशाने साधे. उन्होंने चौपाई के जरिए देशवासियों को दशहरे की बधाई भी दी और मोदी सरकार पर भी निशाना साधा.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रामचरित मानस की चौपाई ट्वीट कर एक तीर से दो निशाने साधे

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दशहरे के मौके पर देशवासियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि "जासु राज प्रिय प्रजा दुखारी सो नृप अवसि नरक अधिकारी।" जय सिया राम! "रामचरित मानस की इस चौपाई का अर्थ है कि जिस राज्य की प्रजा संकट में है और वहां का राजा अपने कर्तव्य का पालन नहीं करता है, तो वह नरक का अधिकारी होता है। इसलिए प्रत्येक जिम्मेदार व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए।

राहुल गांधी ने तेल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर पुरानी लोक कथाओं के जरिए प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा था

इससे पहले गुरुवार को भी उन्होंने तेल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर पुरानी लोक कथाओं के जरिए प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि पुरानी लोककथाओं में ऐसे लालची कुशासन की कहानी होती थी जो अंधाधुंध टैक्स वसूली करता था। पहले जनता दुखी हो जाती लेकिन अंत में जनता ही उस कुशासन को ख़त्म करती थी। असलियत में भी ऐसा ही होगा।

बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक दशहरे के मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत प्रधानमंत्री मोदी समेत कई अन्य हस्तियों ने इस पावन पर्व की बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि विजयदशमी के पावन अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर बुराई पर अच्छाई की बधाई दी और असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक विजयदशमी महापर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई.

दशहरे पर देश को सात नई रक्षा कंपनी समर्पित करेंगे पीएम मोदी

दशहरे के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी आज सात नई रक्षा कंपनियां देश को समर्पित करेंगे. रक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सरकार ने आयुध निर्माणी बोर्ड के विभाग को सात सरकारी कंपनियों में बदलने का फैसला किया है.

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार