News

28 जून को मोदी करेंगे ‘मन की बात’, लोगों से मांगे सुझाव

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि इस बार का मन की बात कार्यक्रम 28 जून को होगा

savan meena

न्यूज –  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में चर्चा के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं, इस बार मन की बात कार्यक्रम 28 जून को होगा, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि वे अपने आइडिया और इनपुट भेजें।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि इस बार का मन की बात कार्यक्रम 28 जून को होगा, हालांकि अभी कार्यक्रम में 2 हफ्ते का समय है, ऐसे में कार्यक्रम के लिए अपने सुझाव जरूर दें, पीएम ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा फोन और कमेंट्स के जरिए मुझे अपने विचार और इनपुट दें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि निश्चित रूप से आपको कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई और इससे जुड़े मुद्दों पर आपको बहुत कुछ कहना होगा, पीएम मोदी ने लोगों को अपने मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए एक नंबर भी जारी किया है, साथ ही उन्होंने NaMo ऐप और MyGov जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए अपने सुझाव भेजने की अपील की है।

बता दें कि पिछले दो मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी देशवासियों से कोरोना संक्रमण पर संवाद कर चुके हैं, 31 मई को हुए मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने और एहतियात बरतने को कहा था, पीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और नियमित हाथ धोने की अपील की थी।

भारत में कोरोना वायरस के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं, देशभर में कोरोना से अबतक कुल 9195 मौतें हो चुकी हैं, भारत में कुल 320922 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, इनमें एक्टिव केस की संख्या 149348 है जबकि 162379 मरीज ठीक हुए हैं, देश में 24 घंटे में कोरोना से 311 मौतें हुई हैं।

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार