News

वेस्ट बंगाल में फिर अम्फान तूफ़ान की दस्तक,सहमे लोग

एक के बाद एक जिस तरह से तमाम आपदाओं का देश सामना कर रहा है उसने लोगों की मुश्किलों को काफी बढ़ा दिया है और यह कम होने का नाम ही नहीं ले रही है

Sidhant Soni

न्यूज़- एक के बाद एक जिस तरह से तमाम आपदाओं का देश सामना कर रहा है उसने लोगों की मुश्किलों को काफी बढ़ा दिया है और यह कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। पश्चिम बंगाल, ओडिशा में कोरोना संकट के बीच अम्फान तूफान ने तबाही मचाई थी, जिसमे कई लोगों की जान चली गई थी। अम्फन तूफान देश के अबतक के सबसे खतरनाक तूफान में से एक था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तो इसे सैकड़ों साल का सबसे खतरनाक तूफान करार दिया था। हालांकि इस तूफान को खत्म होने की बात कही जा रही थी, लेकिन एक बार फिर से इस तूफान ने करवट बदली है। जिस तरह से फिल्मों के सीक्वल आते हैं, उसी तरह से अम्फान तूफान 2.0 भी वापस आ रहा है। बुधवार की शाम को एक बार फिर से अम्फान तूफान ने कोलकाता में दस्तक दी, जिसकी वजह से कई पेड़ टूट गए, कारों को नुकसान पहुंचा, यही नहीं कुछ पुरानी बिल्डिंग को भी इससे नुकसान पहुंचा है।

एक हफ्ते पहले अम्फान तूफान ने पश्चिम बंगाल में दस्तक दी थी, इस तूफान की कोलकाता में रफ्तार 96 प्रति किलोमीटर थी, तेज हवा, भारी बारिश, आंधी, बिजली ने कोलकाता में जमकर तबाही मचाई थी। पिछले हफ्ते बुधवार को अम्फान ने शाम 6.47 बजे 114 किलोमीर की रफ्तार से दस्तक दी थी, जोकि 6.57 तक 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गया था, 7.20 पर यह अपने चरम 133 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गया था। लेकिन बुधवार को यह तकरीबन चार घंटे तक रहा और आज महज आधे घंटे तक ही इसकी उपस्थिति दर्ज की गई।

हालांकि बुधवार को अम्फान तूफान उतना तीव्र नहीं था, लेकिन कोलकाता वाले पिछले बुधवार को भूले नहीं थे। 25 मार्च के बाद बुधवार को कोलकाता की सड़कों पर सबसे ज्यादा भीड़ थी, बड़ी संख्या में गाड़ियां सड़क पर थीं। लोगों को आंधी कालबैशाखी की चेतावनी दी गई थी, लेकिन किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि हवा की रफ्तार 96 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। आंधी के चलते दुकानदारों ने दुकान बंद कर और आनन-फानन में घर जाने लगे।

ना सिर्फ कोलकाता बल्कि कई अन्य जिलो पुरुलिया, बांकुरा, वेस्ट मिदनापुर, झरग्राम, ईस्ट मिदनापुर, नॉर्थ व साउथ परगना, हावड़ा में भी तेज हवाएं चली। यहां गरज के साथ बारिश हुई। इन शहरों में हवा की रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे थी, जोकि देर रात तक चलती रही। बता दें कि इससे पहले अम्फान तूफान की वजह से 78 लोगों की जान चली गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश का दौरा किया था और 1000 करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया था।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार