न्यूज – Pharmeasy नामक कंपनी ऑनलाईन दवाईयां बेचने के लिए काफी लोकप्रिय है। फार्मईजी कंपनी ने हाल ही में अपना Mobile App लांच किया है। इस App को बढावा देने के लिए कंपनी ने एक टीवी ऐड बनाया है।
इस एड में रामायण का एक कॉटेक्स दर्शाया गया है। युद्ध में जब लक्ष्मणजी को सीने में तीर लगता है, उस समय वैद्य ऋषि प्रभु श्रीरामजी को संजीवनी औषधियां लाने के लिए कहते है, जो की हिमालय पर्वतीय क्षेत्र में है । इस पर भगवान श्रीराम कहते है, इतने दूर से संजीवनी औषधी कौन लाएगा? तब वानर सेना के दो सेवक उसे खोजने के लिए जाते है।
तभी सामने से Pharmeasy कंपनी के दो युवक स्कूटर पर आते है और भगवान श्रीरामजी को Online साथ लाई औषधियां देते है। जिससे लक्ष्मणजी ठीक हो जाते है। और अंत में प्रभु श्रीराम, लक्ष्मणजी तथा रामायण के अन्य पात्रों को Pharmeasy के दो युवकों के साथ एक हिन्दी गाने पर नाचते हुए दिखाया गया है।
इस प्रकार से Pharmeasy ने अपने आर्थिक फायदे के लिए हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड किया है। इस विज्ञापन से रामायण का अनादर कर करोडों हिन्दुओं की धार्मिक भावना आहत हुई है। यह विज्ञापन हाल ही में खेले भारत में चल रहे भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मॅच के दौरान दिखाया जा रहा है।