News

भाजपा में जाने के सवाल पर पायलट ने तोड़ी चुप्पी, बोले- रीता बहुगुणा जोशी की मेरी कोई बात नहीं हुई, उन्होंने सचिन तेंदुलकर से बात की होगी

Manish meena

कांग्रेस में सचिन पायलट की नाराजगी को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। सचिन पायलट ने बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी के बयान को पूरी तरह गलत करार दिया है। इसमें उन्होंने सचिन पायलट से फोन पर बीजेपी ज्वॉइन करने का न्यौता देने की बात कही थी। सचिन पायलट ने कहा, ' ​​​​​रीता बहुगुणा जोशी से मेरी कोई बात नहीं हुई। रीता बहुगुणा जोशी ने सचिन तेंदुलकर से बात की होगी।'

केंद्र सरकार ने राहत देने की बजाय पेट्रोल- डीजल के दाम लगातार बढ़ा रही है

सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि

कोरोना महामारी की वजह से लोग परेशान हैं। आर्थिक मोर्चे पर लोग

टूट चुके हैं। लोगों की जेब में पैसा नहीं रहा।

जब भी महामारी या त्रासदी आती है तो देश की सरकार मदद करती

है, लेकिन दुख की बात है कि केंद्र सरकार ने राहत देने की

बजाय पेट्रोल- डीजल के दाम लगातार बढ़ा रही है।

पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं।

रसोई गैस की कीमतें हर आम आदमी को प्रभावित कर रही हैं।

आज कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता ने केंद्र की आंख खोलने का काम किया है।

हमारा दबाव कामयाब रहेगा। केंद्र को दाम कम करना पड़ेगा।

सचिन पायलट ने रीता बहुगुणा जोशी के बयान का खंडन करते यह साफ करने का प्रयास किया है कि वे कांग्रेस में रहकर ही संघर्ष करेंगे

सचिन पायलट ने रीता बहुगुणा जोशी के बयान का खंडन करते यह साफ करने का प्रयास किया है कि वे कांग्रेस में रहकर ही संघर्ष करेंगे। पायलट इससे पहले भी कह चुके हैं कि कांग्रेस में ही रहूंगा। पायलट ने यह कहकर बीजेपी में जाने की अटकलों पर विराम लगाने का प्रयास किया है।

पायलट और समर्थकों का बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

पायलट ने राजधानी जयपुर के सांगानेर में एयरपोर्ट चौराहे पर एक पेट्रोल पंप पर बढ़ती महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। पायलट के साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी भी पायलट के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए।

Like and Follow us on :

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार