News

पायलट और पूनियां लंदन में एक साथ

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़प्रदेश की सियासत के दो दिग्गज, विरोधी दाल कांग्रेस भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष लंदन में एक ही मंच पर दिखे | कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष   दीप्ती सीएम सचिन पायलेट तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया लंदन में दी राजस्थान एसोसिएशन लंदन के प्रवासी सम्मलेन कार्यक्रम में शामिल हुए | दोनों नेताओ ने प्रवासी राजस्थानियों द्वारा किये गए सवालो के जवाब भी दिए | उन्होंने राजस्थान के विकास को लेकर चर्चा की |

पायलट ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने देश का गौरव बढ़ाया है। प्रवासी भारतीयों से राजस्थान में निवेश करने की अपील की। पायलट बोले कि राजस्थान की सरकार ने विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए कई सकारात्मक नीतियां बनाई हैं। वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि भारत में आने वाला प्रत्येक तीसरा पर्यटक राजस्थान जरूर आता है, क्योंंकि उसने सुना होता है कि, यहां एक ऐसी मां पैदा हुईपन्नाधाय, जिसने अपनी धरती के स्वाभिमान के लिए अपने पुत्र का बलिदान कर दिया।

जहां अपने सतीत्व की रक्षा के लिए पद्मावती के साथ हजारों माताओं ने बलिदान दिया। ऐसी चितौड़गढ़, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर जैसी वीर प्रसूता और पवित्र भूमि को वे पर्यटक देखना चाहते हैं। राजस्थान में हम सत्ता में नहीं हैं, लेकिन जो भी बन पड़ेगा प्रदेश हित के लिए हम साथ काम करेंगे। उन्होंने एसोसिएशन से आग्रह किया कि हमें आपस में केवल व्यवसायिक हित ही नहीं, वरन राजस्थान की संस्कृति, कला और सभ्यता के क्षेत्र में भी कार्य करना चाहिए। आज भारत बदल रहा है।

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Lucknow News: पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह सहित सपा के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे