न्यूज – बजट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित चार केंद्रीय मंत्रियों व नीति आयोग के उपाध्यक्ष और सीईओ ने देश के जाने-माने अर्थशास्त्रियों व विशेषज्ञों से मुलाकात की। इस बैठक में अर्थव्यवस्था में छाई सुस्ती को दूर करने को लेकर के मंथन हुआ। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बजट से पहले उद्योगपतियों और संगठनों के अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं।
सरकार 2020-21 के लिए बजट प्रस्ताव तैयार करने में जुटी है। ऐसे में यह बैठक अहम है। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की थी। समझा जाता है कि बैठक में अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने तथा रोजगार सृजन बढ़ाने के उपायों पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल, नीतिन गडकरी के अलावा नीति आयोग से उपाध्यक्ष राजीव कुमार और सीईओ अमिताभ कांत सहित तमाम लोग मौजूद रहे। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन बीबेक डेबरॉय भी शामिल हुए।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को अपना दूसरा आम बजट पेश करेंगी जिसमें देश की आर्थिक वृद्धि को फिर से पटरी पर लाने की बड़ी चुनौती होगी।