file photo: amit shah 
Politics

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच अमित शाह की जयपुर रैली में उमड़ेगी लाखों की भीड़

जहां एक ओर देश में कोरोना के नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है तो वही दूसरी ओर नेता आने वाले दिनों में लाखों की भीड़ जुटाने के लिए रैली करने जा रहे हैं। देश के गृह मंत्री अमित शाह जयपुर में रैली करने जा रहे हैं ।

Prabhat Chaturvedi

जहां एक ओर देश में कोरोना के नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है तो वही दूसरी ओर नेता आने वाले दिनों में लाखों की भीड़ जुटाने के लिए रैली करने जा रहे हैं। देश के गृह मंत्री अमित शाह जयपुर में रैली करने जा रहे हैं ।आइये आपको बताते हैं होने वाली रैली के बारे में विस्तार से

5 दिसंबर को जयपुर आएंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 5 दिसंबर को जयपुर आ रहे हैं। शाह के दौरे और रोड शो को लेकर बीजेपी ने उच्च स्तर पर उनके स्वागत की तैयारी कर ली है। एयरपोर्ट से लेकर जेईसीसी तक 18 जगहों पर उनका स्वागत किया जाएगा। शाह का स्वागत शंखनाद, घूमर नृत्य और ब्रज का प्रसिद्ध दंगल दिखाया जाएगा।

आदिवासी क्षेत्र के गैर, कालबेलिया, कच्ची घोड़ी नृत्य को दिखाया जाएगा। कव्वाली की आवाज और पुष्कर के ढोल भी शाह को सुनाई देंगे। पूरे रास्ते 9 किमी से अधिक मार्ग पर अमित शाह पर पुष्प वर्षा की जाएगी। जानकारी के मुताबिक शाह के स्वागत और कार्यक्रम में 40 हजार तक लोगों की भीड़ जुटेगी। शाह के स्वागत के लिए राजस्थान बीजेपी ने स्वागत स्थल और रूट चार्ट तैयार किया है।

भगवा साफा में 100 लड़कियों करेंगी स्वागत, होंगी घूमर

जयपुर देहात उत्तर भाजपा की टीम जयपुर के सांगानेर हवाईअड्डे के मुख्य द्वार पर अमित शाह पर पुष्पवर्षा करेगी, सभी कार्यकर्ताओं के हाथों में भाजपा का दुपट्टा और पार्टी का बड़ा झंडा होगा। एयरपोर्ट गेट के बाहर जयपुर शहर भाजपा की ओर से पंडित स्वस्ति का पाठ किया जाएगा। इस दौरान शंख बजाया जाएगा।

एयरपोर्ट के बाहर बस स्टैंड पर महिला मोर्चा की ओर से घूमर नृत्य होगा। जिसमें 100 लड़कियां शाह का भगवा साफे में स्वागत करेंगी। जवाहर सर्किल रोड पर युवा मोर्चा का स्वागत बाड़मेर और जैसलमेर के लोकनृत्य होंगे। शाह के स्वागत में राज्य किसान मोर्चा स्टेट हैंगर स्क्वायर पर आदिवासी क्षेत्र के गैर-नृत्य का आयोजन करेगा। जबकि राज्य एससी मोर्चा ने जवाहर सर्किल रोड पर कालबेलिया नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया है।

ओबीसी मोर्चा दिखाएगा कच्ची घोड़ी, अल्पसंख्यक दिखाएंगे कव्वाली

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा जवाहर सर्कल रोड पर अमित शाह की इस्तकबाल कव्वाली के साथ परफॉर्म करेगा। वहीं ओबीसी मोर्चा उन्हें कच्ची घोड़ी डांस दिखाएगा। ईपी गेट से टोंक रोड तक विद्याधर नगर और झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ता शाह के काफिले पर पुष्प वर्षा करेंगे। स्टार कोड पर किशनपोल और हवा महल विधानसभा के कार्यकर्ता पुष्पवर्षा करेंगे।

पिंजरापोल गौशाला के सामने हल्दीघाटी मार्ग कार्नर पर ट्रेड बोर्ड और मालवीय नगर विधानसभा, सिविल लाइंस और आदर्श नगर कार्यकर्ता के भाजपा कार्यकर्ता पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत करेंगे। कुंभ मार्ग बस स्टैंड पर सांगानेर विधानसभा और व्यापार मंडल, इंडिया गेट पर बगरू और आमेर विधानसभा, जयपुर देहात दक्षिण भाजपा कार्यकर्ता जेईसीसी मोड पर शाह पर फूल बरसाएंगे। सभी सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि जेईसीसी 1 नंबर गेट पर पुष्पवर्षा और पुष्कर के ढोल पर माल्यार्पण कर शाह का स्वागत करेंगे। इसके बाद शाह का स्वागत जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर के मंच पर भी किया जाएगा।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार