DGP ने भरोसा दिलाया राजस्थान पुलिस तन -मन धन से प्रदेश के लोगो की सेवा करती रहेगी 
Politics

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को DGP एमएल लाठर ने कहा हमने आपसे मांगने में कमी रखी,आपने देने में कोई कमी नहीं रखी

DGP एमएल लाठर ने कहा -कार्यक्रम में आने के लिए सीएम का स्वागत और अभिनंदन करता हूं, राजस्थान पुलिस ने कई चुनौतियों का सामना किया...-'सीएम ने इस कार्यकाल में पुलिस को जो दिया वह इससे पहले कभी नहीं मिला

Ranveer tanwar

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस राजधानी जयपुर के RPA में मनाया गया। पुलिस स्थापना दिवस पर सीएम गहलोत, DGP एमएल लाठर ने किया परेड का निरीक्षण। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबोधित करते हुए सभी पुलिसकर्मियों को स्थापना दिवस की बधाई दी और परेड में शामिल सभी पुलिसकर्मियों की तारीफ करते हुए कहा परेड बहुत शानदार थी। वही गहलोत ने कहा-'आमजन में विश्वास अपराधियों में भय को पुलिस ने साकार किया, कमजोर वर्गों की सेवा और नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रही पुलिस अपराध,साम्प्रदायिक,तनाव रोकने में पुलिस का काम बेहतर है।

cm: पुलिसकर्मियों की तारीफ करते हुए कहा परेड बहुत शानदार थी

राजस्थान पुलिस ने कई चुनौतियों का सामना किया

करौली घटना में कांस्टेबल की तारीफ की,हिंसा में जिस तरह से कांस्टेबल ने जान बचाई वह तारीफ काबिल है और सरकार ने उसे प्रमोट भी किया है। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को पदक देकर सम्मानित किया, पूर्व डीजीपी ओमेंद्र भारद्वाज और अजीत सिंह भी कार्यक्रम में मौज़ूद रहे।

स्थापना दिवस पर DGP एमएल लाठर ने कहा -कार्यक्रम में आने के लिए सीएम का स्वागत और अभिनंदन करता हूं, राजस्थान पुलिस ने कई चुनौतियों का सामना किया-'सीएम ने इस कार्यकाल में पुलिस को जो दिया वह इससे पहले कभी नहीं मिला, सभी थाने इंस्पेक्टर स्तर के किये,हर जिले में साइबर थाना खुलेगा। लाठर ने सीएम से कहा की की हमने आपसे मांगने में कमी रखी,आपने देने में कोई कमी नहीं रखी। DGP ने भरोसा दिलाया राजस्थान पुलिस तन -मन धन से प्रदेश के लोगो की सेवा करती रहेगी।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार