जयपुर रेंज के आईजी और 2013 बैच के प्रमोटी आईपीएस अधिकारी संजय कुमार श्रोत्रिय को राज्यपाल कलराज मिश्र ने आदेश जारी कर राजस्थान लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
श्रोत्रिय फिलहाल जयपुर रेंज के आईजी के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे। राजस्थान लोक सेवा आयोग में दूसरी बार किसी आईपीएस अधिकारी को फुलटाइम के लिए अध्यक्ष बनाया गया है।
पहले आईपीएस अधिकारी रहे हबीब खान गौरान आरपीएससी के फुलटाइम अध्यक्ष के पद पर काबिज रहे। इससे पहले कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में भूपेंद्र सिंह सेवा दे रहे थे। भूपेंद्र सिंह के रिटायर के ढाई माह बाद आरपीएससी में फुलटाइम अध्यक्ष की नियुक्ति हुई है।
भूपेंद्र सिंह 1 दिसंबर 2021 को रिटायर हुए थे तब से कार्यवाहक अध्यक्ष ही बनाए जा रहे थे। इससे पहले मेंबर शिवसिंह राठौड़ को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था लेकिन राठौड़ का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद 30 जनवरी को मेंबर जसवंत सिंह राठी को आरपीएससी का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया।
आरपीएससी में लगातार दूसरी बार किसी पुलिस अफसर को फुलटाइम अध्यक्ष नियुक्त किया है। पहले भी गहलोत सरकार में पुलिस अफसर हबीब खान गौरान को को आरपीएससी अध्यक्ष बनाया गया था।
संजय श्रोत्रिय ने पहले आरपीएस के तौर पर पुलिस जॉइन की थी। श्रोत्रिय 2013 बैच में प्रमोट होकर आईपीएस बन गए। 5 अगस्त 2013 से 11 सितंबर 2013 तक के लिए जयुपर ग्रामीण के एसपी रहे। श्रोत्रिय सितंबर 2013 से जनवरी 2014 तक जयपुर में डीसीपी ट्रैफिक के पद पर कार्य कर चुके हैं।
इससे पहले साल 2015 से 2018 तक वे एसओजी में एसपी रहे। श्रोत्रिय 21 दिसंबर 2018 से लेकर 4 जनवरी 2021 तक वे सीएम सिक्योरिटी में रहे। संजय श्रोत्रिय जयपुर आईजी बनने पहले सीएम सिक्योरिटी में IE थे।
श्रोत्रिय का अगस्त में रिटायरमेंट होना था लेकिन इससे पहले ही उन्हें आपीएससी का अध्यक्ष पद बना दिया गया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग में दूसरी बार आईपीएस अधिकारी संजय श्रोत्रिय को फुलटाइम के लिए अध्यक्ष बनाया गया है।
Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube