<div class="paragraphs"><p>From- ABPNEWS</p></div>

From- ABPNEWS

Politics

GOA ELECTION 2022 LIVE: गोवा की 40 सीटों पर मतदान शुरू, CM प्रमोद सावंत का दावा- फिर से बनेगी भाजपा की सरकार

Lokendra Singh Sainger

राज्य की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए एकल चरण में मतदान जारी है। गोवा में दोपहर 3 बजे तक 60.18% मतदान हुआ है।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सिंह सावंत ने प्रधानमंत्री की कानपुर रैली का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि गोवा के लोग टीएमसी-एमजीपी के हिंदू वोटों को विभाजित करने के मकसद को अनुमति नहीं देंगे।

गोवा में दोपहर एक बजे तक मतदान 44.62 प्रतिशत तक पहुंच गया।

माइकल लोबो और उनकी पत्नी दलीला लोबो

कलंगुट से कांग्रेस उम्मीदवार माइकल लोबो और उनकी पत्नी दलीला लोबो ने निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सुबह 11 बजे तक 26.63% मतदान हुआ। आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अमित पालेकर ने कहा कि 10 मार्च को परिणाम घोषित होने के बाद एक बड़ा बदलाव होगा। पालेकर ने कहा “लोग भ्रष्टाचार को हराने के लिए उत्साह से मतदान कर रहे है। हम एक समुद्री परिवर्तन देखेंगे। आइए 10 मार्च के परिणामों की प्रतीक्षा करें”।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही और अब तक 11.04 फीसदी मतदान हुआ है। “हम चाहते हैं कि इस बार अधिक लोग मतदान करें, रिकॉर्ड तोड़ मतदान की उम्मीद है। मॉक पोल के दौरान पांच कंट्रोल यूनिट, 11 वीवीपीएटी बदले गए, यह एक सामान्य प्रक्रिया है।

गोवा विधानसभा चुनाव का आज आगाज हो चुका है। इस बार गोवा 40 सीटों से कुल 301 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। आपको बता दें कि प्रदेश के 11 लाख से ज्यादा वोटर आज इन उम्मीदवारों की किस्मत का निर्धारण करेंगे।

गोवा में आज मतदान शुरू हो गया है और मतदाताओं में सुबह होते ही वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। पोलिंग बूथों पर वोटिंग के लिए लोग लंबी-लंबी लाइनों में खड़े नजर आ रहे है।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 को बढ़ने से रोकने के लिए मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर दस्ताने उपलब्ध कराए जा रहे है। इसके साथ ही कोरोना नियम जैसे सोशल डिस्टेसिंग, मास्क और सैनेटाइजर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

गोवा में मतदान से पहले राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपनी पत्नी के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह मुझे फोन कर शुभकामनाएं दी है।

हमें उम्मीद है कि गोवा में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। मुझे विश्वास है कि हमें इस बार 22 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। इस बार भी लोग भाजपा को ही वोट देंगे।

गोवा के पूर्व सीएम दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने पणजी में मतदान केंद्रों का दौरा किया। वह इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे है।

गोवा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (बीजेपी), विपक्ष के नेता दिगंबर कामत (कांग्रेस), पूर्व सीएम चर्चिल अलेमाओ (टीएमसी), रवि नाइक (बीजेपी), लक्ष्मीकांत पारसेकर (निर्दलीय), पूर्व डिप्टी सीएम विजय सरदेसाई की साख दांव पर लगी है।

वहीं दिवंगत सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का मुकाबला AAP के सीएम कैंडिडेट अमित पालेकर से है।

गोवा में आज वोटिंग शुरू हो गई है। अभी 9 बजे तक यहां 11.04 फीसदी मतदान हो चुका है। वहीं गोवा सीएम प्रमोद सावंत मतदान करने कोटाम्बी पहुंचे।

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट