Punjab Election 2022 : कवि कुमार विश्वास के 'खालिस्तान' के आरोप पर घिरे केजरीवाल, पंजाब CM ने पीएम से की जांच की मांग

 

Image Source : OpIndia

Politics

कवि कुमार के आरोपों पर केजरीवाल का पलटवार, कहा- ये आतंकवादी बाबा साहेब का सपना पूरा कर रहा

कवि कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर पिछले पंजाब चुनाव में अलगाववाद व खालिस्तानी से जुड़े लोगो से मदद लेने का आरोप लगाया था। विश्वास के इस बयान से सियासी गलियारों में बवाल मंच गया है। शनिवार को स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन करने पहुंचे थे। वहां केजरीवाल ने कहा कि आज ये आतंकवादी भगत सिंह के सपने पूरे कर रहा है।

Lokendra Singh Sainger

आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को 12400 स्मार्ट क्लासरूम का उध्दाटन करने पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा कि देश के बड़े नेता केजरीवाल को आतंकवादी कह रहे है। आज ये आतंकवादी भगत सिंह के सपने पूरे कर रहा है।

केजरीवाल ने आगे कहा कि इन दिनों कई नेता कह रहे है कि केजरीवाल आतंकवादी है। आज वही आतंकवादी 12400 स्मार्ट क्लासरूम दे रहा है। ये आतंकवादी बाबा साहेब का सपना पूरा कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें आतंकी न कहें तो उन्हें वोट नहीं मिलेंगे।

नारा- इंकलाब जिंदाबाद, शिक्षा क्रांति जिंदाबाद

केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने इस दौरान एक नारा भी दिया। कहा कि इंकलाब जिंदाबाद, शिक्षा क्रांति जिंदाबाद। उन्होंने कहा कि हम देशभक्त बना रहे है।

उन्होंने कहा कि ये बच्चे धर्म और जाति के आधार पर वोट नहीं देंगे। बल्कि ये विकास के नाम पर वोट देंगे। इस दौरान अऱविंद केजरीवाल बोले कि फ्री शिक्षा से बढ़कर देशभक्ति और राष्ट्रवाद क्या होगा।

केजरीवाल ने गिनाए काम

केजरीवाल ने कहा कि हम नेपोलियन नहीं है, जो घोड़ा लेकर चला था। हम तो अच्छे अस्पताल और स्कूल चाहते है उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूल में शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है।

3 लाख 7 हजार बच्चे प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूल में एडमिट हुए है। पिछले 7 साल में AAP सरकार ने 20 हजार क्लासरूम बनाए है जबकि किसी भी राज्य और केंद्र सरकार ने भी इतने क्लासरूम नहीं बनाए है।

क्या था पूरा मामला

कुमार विश्वास ने आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल पंजाब में अलगाववादियों के समर्थक थे। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने कहा 'अरविंद केजरीवाल को यह समझना चाहिए कि पंजाब सिर्फ एक राज्य नहीं है वह एक भावना है. मैंने पहले उनसे कहा था कि अलगाववादी और खालिस्तानी संगठनों से जुड़े हुए लोगों का साथ न लें. तो केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि नहीं-नहीं हो जाएगा'।

कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि "एक दिन, उन्होंने मुझसे कहा कि वह या तो (पंजाब के) मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले पीएम होंगे"। विश्वास के इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने वीडियो पर रोक लगा दी थी।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार