मणिपुर में 28 फरवरी और 5 मार्च को 2 चरणो में 60 विधानसभा सीटों पर मतदान पूरे हुए। आज चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगें। चुनावी रुझानों की बात करे तो बीजेपी सबसे ज्यादा सीटों पर नजर आ रही है।
मणिपुर में अब तक 60 में से 41 सीटों पर चुनावी रुझान आ चुके है। इन नतीजों में बीजेपी अन्य विपक्षी दलों से आगे बढ़ती दिख रही है। इन रुझानों में बीजेपी अब तक 22 सीटें हासिल कर चुकी है। इसके अवाला नेशनल पीपुल्स पार्टी 5, कांग्रेस 3, जनता दल 2, निर्दलिय 2 व अन्य को 7 सीटे मिली है।
गौरतलब है कि मणिपुर में मतों की गणना जारी है। 12:30 बजे तक हुई मतगणना के मुताबिक 60 में से 41 सीटों पर गिनती के नतीजे आ गए है जिसमें बीजेपी 22 सीटों पर जीत हांसिल कर चुकी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल मणिपुर में बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बना सकती है, पर विशेषज्ञों की माने तो आशंका है कि अंतिम नतीजे तक बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिले लेकिन इस बार बीजेपी यहां कि सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आएगी। बता दें कि पिछली बार बीजेपी ने नेशनल पीपुल्स पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी पर इसबार भाजपा अकेले चुनाव लड़ रही है।
बता दें कि हिंगांग विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह आगे चल रहे हैं। यह सीट मणिपुर के इंफाल ईस्ट जिले के अंतर्गत आती है। मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह कांग्रेस प्रत्याशी से लगभग 8,574 वोटों से आगे है। आंकड़ों के मुताबिक, मणिपुर में कांग्रेस अध्यक्ष एन लोकेन सिंह नामबोल में भाजपा उम्मीदवार थौनाओजम बसंता से लगभग 4,426 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
इस साल चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है। कांग्रेस ने इन चुनावों में महज 3 सीटें प्राप्त की है। बता दें कि पिछले साल कांग्रेस ने यहां 28 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। 28 सीटों पर जीत के साथ कांग्रेस प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी रही थी।