<div class="paragraphs"><p>अनुपमा रावत और अनुकृति गुसाईं </p></div>

अनुपमा रावत और अनुकृति गुसाईं

 

From- Navbharat Times

Politics

UTTARAKHAND ELECTION 2022:उत्तराखंड में क्या BJP-INC के काम आएगी राजनीतिक विरासत, 70 विस. सीटों में 20% प्रत्याशी पॉलिटिकल लीडर्स की संतानों को

Lokendra Singh Sainger

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब की बार दोनों ही दलों ने परिवारों को खूब महत्व दिया है। दोनो ही पार्टियों ने परिवारवाद की राजनीति पर भरोसा दिखाया है। इस बार उत्तराखंड चुनाव में 70 विधानसभा सीटों पर 20% प्रत्याशियों का परिवारिक राजनीति से नाता है। हालांकि ये तस्वीरें 10 मार्च को साफ हो जाएगी कि परिवारवाद का ये तरीका दोनों पार्टियों को कितना लाभकारी होता है।

उत्तराखंड चुनाव में दो मुख्यमंत्रियो की बेटियों की किस्मत दांव पर लगी है। हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को कांग्रेस ने हरिद्वार से व बीजेपी ने पूर्व सीएम बीसी खंडूरी की बेटी ऋतु खंडूरी को कोटद्वार से चुनावी मैदान में उतारा है।

क्रमानुसार ये वे सीटे है जहां पर कभी इनके पिता भी हार चुके है। 2012 के विधानसभा चुनाव में बीसी खंडूरी कोटद्वार से हार गए थे। हरीश रावत भी 2017 के चुनाव में हरिद्वार ग्रामीण से सीट गंवा बैठे थे। इस बार के चुनाव में दोनों बेटियां अपने पिता का बदला लेने के लिए अग्रसर है।

भाजपा ने पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ बहुगुणा को सितारगंज से टिकट दिया है वहीं कांग्रेस ने भी नैनीताल सीट से यशपाल आर्य के बेटे संजीव आर्य को चुनावी मैदान में उतारा है। बीजेपी ने अपने वर्तमान विधायक हरभजन सिंह चीमा का टिकट काट कर उनकी जगह उनके बेटे त्रिलोक चीमा को मौका दिया है।

  • खानपुर सीट से MLA कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी मैदान में है।

  • पिथौरागढ़ से प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है।

  • सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना को बीजेपी सल्ट से टिकट दिया है।

  • हाल ही में बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं को लैंसडौन से टिकट मिला है।

  • बीजेपी ने दिग्गज नेता हरबंस कपूर की पत्नी सविता कपूर को देहरादून कैंट सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।

  • कांग्रेस की दिगवंत नेता इंदिरा हृदयेश की परंपरागत सीट हल्द्वानी से उनके बेटे सुमित हृदयेश को टिकट दिया है।

  • भाजपा ने पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ बहुगुणा को सितारगंज से टिकट दिया है।

    Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट