News

Shilpa Shetty ने पोर्नोग्राफी केस पर लगे आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट

savan meena

वहीं सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। अब पहली बार शिल्पा ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक बयान जारी किया है।

शिल्पा शेट्टी ने अपने बयान की कॉपी सोशल मीडिया पर साझा की 

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने लिखा- 'हां, बीते कुछ दिन हर तरह से बहुत चुनौतियों भरे रहे। कई सारी अफवाहें और आरोप थे। मीडिया ने मुझ पर कई अनुचित आरोप लगाए और (नॉट सो) वेल विशर्स ने भी। बहुत सारी ट्रोलिंग/सवाल उठाए गए… न सिर्फ मुझ पर बल्कि मेरे परिवार पर भी। अपना पक्ष मैंने अब तक नहीं रखा…

और इस केस में मैं ऐसा करना जारी भी रखूंगी क्योंकि ये विचाराधीन है, इसलिए मेरी तरफ से झूठे कोट्स देना बंद करें। एक सेलेब के तौर पर अपनी फिलॉसफी को एक बार फिर से दोहराती हूं, कभी सफाई मत दो, कभी शिकायत मत करो। मैं बस इतना कहूंगी कि जांच जारी है, मुझे मुंबई पुलिस और न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। एक परिवार के तौर पर हम जितने भी कानूनी उपाय कर सकते हैं, कर रहे हैं।'

 29 सालों से गरिमापूर्ण, कानून में भरोसा रखने वाली नागरिक और एक मेहनती पेशेवर हूं – शिल्पा 

शिल्पा आगे लिखती हैं कि 'तब तक मैं आपसे एक मां के तौर पर विनम्रता के साथ अनुरोध कर रही हूं कि बच्चों के लिए ही सही हमारी निजता की इज्जत कीजिए और आपसे प्रार्थना है कि किसी सूचना की सच्चाई की जांच किए बगैर कोई भी, किसी तरह की टिप्पणी ना करें। मैं एक 29 सालों से गरिमापूर्ण, कानून में भरोसा रखने वाली नागरिक और एक मेहनती पेशेवर हूं।

लोगों ने मुझ पर भरोसा किया है और मैंने कभी किसी को निराश नहीं किया। इसलिए, सबसे जरूरी है कि ऐसे वक्त में आप मेरे और मेरे परिवार के अधिकारों का सम्मान करें। हम इस तरह के मीडिया ट्रायल के हकदार नहीं हैं। कृपया कानून को अपने तरीके से काम करने दीजिए। सत्यमेव जयते… पॉजिटिविटी और आभार के साथ- शिल्पा शेट्टी कुंद्रा।'

पोर्नोग्राफी केस में फंसे हैं राज कुंद्रा

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि वह इस पूरे मामले में मुख्य साजिशकर्ता मालूम पड़ते हैं। इस वक्त राज कुंद्रा न्यायिक हिरासत में हैं।

मुंबई पुलिस ने इसी साल चार फरवरी को एक केस दर्ज किया था

इस मामले में मुंबई पुलिस ने इसी साल चार फरवरी को एक केस दर्ज किया था जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ना शुरू किया। जब पुलिस ने मलाड वेस्ट इलाके में स्थित एक बंगले पर छापेमारी की तो वहां पोर्न फिल्म की शूटिंग चल रही थी। पुलिस को तब राज कुंद्रा के बारे में अहम सुराग मिले थे लेकिन उनकी गिरफ्तारी से पहले पुलिस पुख्ता सबूत जुटा लेना चाहती थी।

Covishield: टीके के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए लोग कर रहें ब्लड थिनर का इस्तेमाल, हो सकता है जानलेवा

Bollywood Top Comedy Movies: बॉलीवुड की ये कॉमेडी फिल्में देखकर भूल जाएंगे सारी टेशन

POK: पीओके लेके रहेंगे, यकीन तो लोग 370 हटने का भी नहीं करते थे: एस. जयशंकर

Manisha Koirala ने बताया जब एक शॉट के लिए वो सेट पर बैठी रही 7 घंटे

Survey Report: भारत में तेजी से घट रही हिंदू आबादी, मुस्लिम जनसंख्या में इजाफा; जाने रिपोर्ट के आंकड़े