News

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- भाजपा सरकार किसानों को धोखा दे रही है

गोरखपुर: यहां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन होना तय है।

Prabhat Chaturvedi

गोरखपुर: यहां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन होना तय है। उन्होंने कहा है कि नेता मुलायम सिंह यादव के साथ 40 साल तक उन्होंने समाजवादी पार्टी को समय दिया है | उसे खड़ा करने में अपना खून पसीना एक किया है।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जब गठबंधन होगा तो भतीजे अखिलेश यादव से सीटों के मामले में बराबर का अधिकार और सम्मान भी मिले, इसकी भी पूरी कोशिश होगी। ईटीवी भारत से खास बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि वह पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के साथ ही गठबंधन करना चाहते हैं। ऐसा नहीं होने पर ही वह भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए कुछ छोटे दलों के साथ एक राष्ट्रीय पार्टी से गठबंधन कर सकते हैं।

इस सरकार में बिजली नौ रुपये यूनिट हो गई

शिवपाल यादव ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में जो भी सरकार बनेगी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी उसमें हर हाल में शामिल होगी। उन्होंने कहा कि मथुरा से शुरू हुई यह परिवर्तन यात्रा प्रदेश में परिवर्तन लाने के लिए है। यह भाजपा के झूठ और फरेब में फंसी जनता को बाहर निकालने के लिए है। उन्होंने कहा कि 2017 के चुनाव में जितने भी वादे भारतीय जनता पार्टी ने किए थे, उन सभी वादों से उसने जनता को ठगा है।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि न तो किसानों को खाद और बीज समय पर मिल रहे हैं और न ही सिंचाई की बेहतर सुविधा मिल पा रही है | बिजली के बिल के नाम पर भी किसानों, व्यापारियों और आम नागरिक का शोषण किया जा रहा है | शिवपाल यादव ने कहा कि जब वो प्रदेश के बिजली मंत्री थे, तो 3 रुपया प्रति यूनिट बिजली मिलती थी, लेकिन इस सरकार में बिजली नौ रुपये यूनिट हो गई है।

हर घर से एक नौजवान को सरकारी नौकरी देने की कोशिश होगी

शिवपाल यादव ने कहा कि उनके दल की प्रदेश में सरकार बनती है, तो निश्चित रूप से प्रदेश के हर घर से एक नौजवान को सरकारी नौकरी देने की कोशिश होगी | यही नहीं नौकरी से वंचित ग्रेजुएट नौजवानों को 5 लाख रुपये स्वरोजगार के लिए मिलेंगे | बीजेपी के राज में जो अपराध बढ़ा है, उसे भी नियंत्रित किया जाएगा | 2022 में बीजेपी की सरकार नहीं बनने दी जाएगी।

प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि जब वह प्रदेश सरकार में मंत्री थे, तो किसानों को सिंचाई के लिए बिजली में बड़ी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव छूट दी जाती थी। योगी सरकार किसानों को ही तबाह करने पर तुली है। मोदी सरकार किसान सम्मान निधि देने की बात करती है। जितनी निधि देती है, उसका 5 गुना किसानों को ठग लेती है। परेशान प्रदेश की जनता बीजेपी को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार