News

प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना

Deepak Kumawat

डेस्क न्यूज़- अनामिका शुक्ला का नाम इन दिनों उत्तर प्रदेश में काफी चर्चा में है, इसका कारण यह है कि वह एक नहीं बल्कि कई स्कूलों में एक साथ ड्यूटी कर रही थी, यही नहीं उसे सरकार से वेतन भी मिला था, विज्ञान शिक्षक के इस कृत्य से हर कोई हैरान और परेशान है, फिर इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है वहीं दूसरी तरफ असली अनामिका शुक्ला गोंडा के बीएसए कार्यालय पहुंची, बताया कि उसने आज तक नौकरी नहीं की है, उनके शैक्षिक प्रमाणपत्रों का किसी ने दुरुपयोग किया है, वह निर्दोष और बेरोजगार है इस बीच अनामिका शुक्ला मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला है।

ये इंतिहा है भ्रष्टाचार की 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा, 'ये इंतिहा है भ्रष्टाचार की। यूपी सरकार को अनामिका शुक्ला के घर जाकर उनके पूरे परिवार से माफी मांगनी चाहिए। गरीबी की पीड़ा झेल रही अनामिका शुक्ला को पता भी नहीं था उसके नाम पर ये चल रहा है। यूपी सरकार और उनके शिक्षा विभाग की नाक के नीचे चल रही लूट की व्यवस्था ने एक साधारण महिला को अपना शिकार बनाया। ये चौपट राज की हद है।

अनामिका को मिलना चाहिए न्याय: प्रियंका गांधी 

प्रियंका गांधी ने दूसरा ट्वीट करते करते हुए तीन मांगे रखी है उन्होंने लिखा, अनामिका को न्याय मिलना चाहिए, उन्हें मानहानि का मुआवजा दिया जाए, उन्हें सरकारी नौकरी दी जाए और पूरे परिवार को तुरंत सुरक्षा व्यवस्था दी जाए, दरअसल अनामिका शुक्ला के दस्तावेज पर प्रदेश के कई जनपदों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कई लोगों की नौकरी चल रही थी, पता चला है कि अनामिका शुक्ला असल में गोंडा जिले की ही रहने वाली है, अनामिका शुक्ला ने गोंडा में ही पढ़ाई पूरी की और यहीं पर उसकी शादी भी हुई, वह अपने पति और बच्चे के साथ रह रही है।

शैक्षिक अभिलेखों को फर्जी ढंग से इस्तेमाल किया गया 

अनामिका शुक्ला ने गोंडा के कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी से हाईस्कूल पास किया था, इसके बाद बेनी माधव जंग बहादुर इंटर कॉलेज परसपुर से इंटरमीडिएट किया और स्नातक की डिग्री बीएससी श्री रघुकुल महिला विद्यापीठ सिविल लाइन से ली, इसके आगे अनामिका ने बीएड आदर्श कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जियापुर बरुवा जलाकी टांडा अंबेडकर नगर से किया और टीईटी परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश 23 एलनगंज इलाहाबाद से पास की, अनामिका शुक्ला ने बताया कि वर्ष 2017 में नौकरी के लिए आवेदन जरूर किया था, लेकिन बच्चा छोटा होने की वजह से उसने नौकरी ज्वाइन ही नहीं की थी, बीएसए ने बताया कि अनामिका शुक्ला की ओर से इस आशय का शपथ पत्र दिया गया है कि उसके शैक्षिक अभिलेखों को फर्जी ढंग से इस्तेमाल किया गया।

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप