News

राहुल गांधी फिर छुट्टियों पर, एक हफ्ते के लिए चुपके से विदेश गये

savan meena

न्यूज –  कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर एक सप्ताह के लिए विदेश दौरे पर चले गए हैं, कांग्रेस के उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक राहुल रोम गए हैं और उसके बाद वह यूरोप के अन्य देशों की यात्रा कर सकते हैं,हालांकि वह विदेश दौरे के दौरान भी देश की गतिविधियों पर नजर रखकर ट्वीटर के जरिये सक्रियता बनाए हुए हैं, इस वर्ष दो महीने में राहुल की यह दूसरी विदेश यात्रा है।

ट्विटर पर बुधवार को देशवासियों को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर हिंदी में शुभकामनाएं देने के साथ उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज का फोटो भी पोस्ट किया, चार बार के सांसद राहुल इससे पहले 31 दिसंबर को अपनी नानी व अन्य के साथ इटली में नववर्ष की छुट्टियां मनाने गए थे, तब वह 11 जनवरी को लौटे थे, उस वक्त सीएए का विरोध चरम पर था और उनके विदेश दौरे की कुछ हलकों में आलोचना हुई थी, पार्टी में कोई भी राहुल गांधी की ताजा विदेश यात्रा की पुष्टि तक नहीं करना चाहता।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूरोप दौरे के दौरान राहुल बाद में लंदन भी जाएंगे, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी या उनके कार्यालय ने उनकी वापसी की तारीख पर चुप्पी साध ली है, सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी हैं और नेताओं के साथ नियमित बैठकों में भाग ले रही हैं. नवंबर में राहुल गांधी राष्ट्रपति से मिलने दक्षिण कोरिया गए थे।

संसद का सत्र आरंभ होने के बाद भी तब वह पांच दिन और विदेश में रहे थे, उनकी सुरक्षा से जुड़े बल के सूत्रों के मुताबिक राहुल ने इस बार भी उन्हें अपनी यात्रा की योजना से अवगत नहीं कराया है, राहुल गांधी के विदेश दौरे उनकी सुरक्षा से जुड़ी एजेंसी के लिए चिंता का विषय रहे हैं,

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तो संसद में कहा था कि एसपीजी सुरक्षा पाने वाले कुछ लोग एसपीजी सुरक्षा छोड़कर अज्ञात जगहों पर चले जाते हैं, वह राहुल गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटाने के फैसले की वजह का खुलासा कर रहे थे, अब गांधी परिवार को दिल्ली पुलिस के साथ सीआरपीएफ की सुरक्षा प्रदान की गई है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील