News

विदेश नीति पर सवाल ट्विटर से ना पूछे राहुल गांधी – रविशंकर प्रसाद

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार से चीन-भारत सीमा विवाद को लेकर सवाल कर रहे है।

savan meena

न्यूज –  कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार से चीन-भारत सीमा विवाद को लेकर सवाल कर रहे है। उन्होंने इन सवालों पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि चीन जैसे अंतरराष्ट्रीय मामलों पर ट्विटर पर सवाल नहीं पूछने चाहिए।

केंद्रीय मंत्री कहा, 'राहुल गांधी अर्थनीति और सामरिक नीति को कितना समझते हैं, उस पर बहस होनी चाहिए। राहुल गांधी को इतनी तो समझदारी होनी चाहिए की चीन से जुड़े मामले में ट्विटर नहीं पूछने चाहिए।' यह वही व्यक्ति है जिसने बालाकोट एयर स्ट्राइक और 2016 के उरी हमले के बाद सबूत मांगा था।

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, यूपीए सरकार अपने कार्यकाल में काम ठीक से नहीं करती थी, जबकि हमारी सरकार ठीक काम कर रही है। पहले मनरेगा का पैसा मजदूरों को नहीं मिलता था, जबकि आज उनके खाते में जाता है। यूपीए सरकार में 21.4 फीसदी काम होता था, जबकि आज 67.29 फीसदी काम हो रहा है।

बता दें कि राहुल गांधी भारत और चीन के बीच सीमा पर गतिरोध को लेकर पिछले कुछ हफ्ते में सरकार से कई बार सवाल कर चुके हैं। उन्होंने बुधवार को फिर से सीमा विवाद को लेकर कहा है कि वह हैरान हैं कि चीन के सैनिकों के भारतीय सीमा में घुस आने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरे प्रकरण पर चुप्पी साधे हुए हैं।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार